अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में लगाई सेंध: पुलिस की गस्ती गाड़ी को देख हुए रफूचक्कर

Jan 7, 2023 - 02:08
Jan 7, 2023 - 04:19
 0
अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों में लगाई सेंध: पुलिस की गस्ती गाड़ी को देख हुए रफूचक्कर

भरतपुर (राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय)  पुलिस की गस्ती गाड़ी के सायरन को सुन कर सेंध चोर गैंग भाग निकला और उनका चोरी का प्रयास असफल हो गया। ये चोर गैंग कस्बा की तीन दुकानों में सेंध लगाने में सफल रहा, लेकिन माल चुराने में असफल रहे। चोरों ने किराना की दुकान से मेवा एव नमकीन खाई और रेडीमेड की दुकान से कुछ कपड़े व मोबाइल की दुकान से मोबाइल ले जाने में सफल रहे। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत मय जाप्ता के पहुंचे जिन्होंने तीनों दुकानों का निरीक्षण किया और पीड़ित दुकानदारों से वार्ता करते हुए चोरी के घटनाक्रम एव चोरी गए सामान की सूची मांगी। कस्बा में पुलिस गस्त गाड़ी तथा ग्रामीणों की जगार से बड़ी वारदात होने से बच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में अज्ञात चोरों ने दुकानों की पिछली दीवार तोड़ कर चोरी का प्रयास किया,जो उक्त दुकानों से किराना व रेडीमेड कपड़े,मोबाइल व नगदी आदि ले जाने में अवश्य सफल रहे। ये चोर पुलिस की गाड़ी का सायरन की आवाज, ग्रामीणों की चहल-पहल को देखकर बड़ी वारदात करने से पहले भाग निकले। चोरों ने कस्वा में हलैना निवासी ईश्वर चंद गुप्ता की किराना की दुकान,खेरली गुर्जर निवासी राकेश पंडित की मोबाइल की दुकान, मालपुर के पवन कुमार की रेडीमेड कपड़े की दुकान में सेंध लगाई। चोरों ने दुकानों से हजारों रुपए का माल चुराया, थाना प्रभारी योगेंद्रसिंह राजावत ने बताया कि दुकानदारों ने सूचना दी कि अज्ञात चोरों ने कई दुकानों में सेंध लगा कर चोरी की है।सूचना प्राप्त होते ही मय जाप्ता के बाजार में पहुंचे और सभी दुकानों का निरीक्षण किया
। उन्होंने बताया कि कस्बा सहित आसपास के कई गांव में पुलिस ने दबिश दी,लेकिन अज्ञात चोरों का पता नहीं लग सका। पुलिस ने इस चोरी के मामले की जांच शुरू कर दी है। अज्ञात चोर कोहरे का फायदा उठाते हुए केवल दुकानों में सेंध लगाने में सफल रहे और चोर भाग निकले। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने व्यापारियों से अपील की कि रात्रि के समय दुकानों के सामने लाइट अवश्य जलाएं और सीसीटीवी कैमरे भी अवश्य लगाएं। कस्बे में कई दुकानों पर सीसीटीवी लगे हुए हैं।जिन को खंगाल कर अज्ञात चोरों की पहचान करने और चोरी का खुलासा करने का प्रयास जारी है। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि दिन में कोई भी व्यक्ति अनजान नजर आए,तो उसकी सूचना निर्भीक होकर पुलिस को देवें। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष डिंपल सिंघल एवं नीरज जिंदल ने कस्बे के दुकानदारों से आग्रह किया कि वे अपनी दुकानों के आगे रात्रि को लाइट अवश्य जलाएं। साथ ही उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि दुकानों के आगे और पीछे सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है