नांगल क्रशर जोन का मामला: खान फिसलने से पोकलीन चालक दबकर घायल, बडा हादसा टला

Oct 17, 2022 - 23:48
 0
नांगल क्रशर जोन का मामला: खान फिसलने से पोकलीन चालक दबकर घायल, बडा हादसा टला

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) नांगल में रविवार देर रात वेध लीज मे लापरवाही से खनन कार्य करते समय खान फिसलने से पोकलीन मशीन के  साथ चालक दब गया। तत्काल ग्रामीणो ने रेैस्क्यू ऑपरेशन चलाकर  घायल चालक को बाहर निकाल लिया है। जिसका हरियाणा मे प्राथमिक उपचार कराया गया। गनीमत रही की बडा हादसा नही हुआ है।सोमवार सुबह खनिज विभाग के साथ पुलिस ंएव प्रशासन ने मौके पर पहुचकर घटना का जायजा लिया है।
नागल मे वेध लीज सख्या 371/07 जिसे किराऐदार चला रहा था। लापरवाही से खनन कार्य करते समय अचानक खान का पत्थर गिरकर समीप में काम कर रहे पोकलीन पर जा गिरे जिससे चालक  अलताव पुत्र आजम निवासी भौडसी फिराजपुर झिरका हरियाणा दब गया। ग्रामीणो ने तत्काल रैस्क्यू ऑपरेशन चला कर घायल चालक को निकाल लिया।जिसका उपचार हरियाणा के एक निजि चिकित्सालय कराया गया।सूचना पर सोमवार सुबह तहसीलदार रमेशचंद वर्मा, खनि. कार्यदेशक भीमसिह वीरेन्द्र थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा ने मोके पर पहुचकर धटना की जानकरी ली। जिसमे खनन करने वालो ने कुछ पत्थर अचानक गिरने से पोकलीन के चालक के लगने से घायल हो गया। 
लापरवही से हादसे- खान का संचालक खनन  करते समय पहाड मे नियम के अनुसार बैंच नही बनाते है। जिसके कारण पहाड खनन करते करते खडा होकर विशाल रूप ले लेता है। जिसके कारण हादसे की सम्भावना बढ जाती है।इसी तरह से व्लास्टिंग के समय माइनिग इनिजनियर की मौके पर उपस्थित कागजो मे दर्शाई जाती है जबकि मोके पर अभाव सामने आते है। जिसके कारण हादसे होते है इसी के कारण वेध हो या अवेध खानो मे खनन का कार्य लापरवाही से किये जाने से आऐ दिन घटनाऐ घटित हो रही है। गौरतलब  है कि विजासन मे 13 अक्टूबर की रात को अवेध खान ढहने से दो व्यक्तिओ की मौत  हो गई थी
भीम सिह खनि.कार्यदेशक खनिज विभाग भरतपुर का कहना है कि -खान 371/07 मे खनन कार्य चल रहा था बंगल मे वेध लीज सख्या 355/06 कोई काम नही हो रहा था इसका पत्थर वर्षा के कारण लूज था लो अचानक बगल की 371 में आ गिरा जिसमे पोकलीन चालक दब गयाजिसके मामूली चोट आई।- 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................