सांसद पटेल ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल जाने :हॉस्पिटल प्रशासन से उपचार की ली जानकारी, मृतकों के प्रति जताई संवेदना
सिरोही (रमेश सुथार)
मीणा समाज के आराध्य गौतम ऋषि मेले में भाग लेने जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर पलटने से हुए गंभीर हादसे के घायलों की कुशलक्षेम व हालचाल जानने राजकीय चिकित्सालय सिरोही पहुंचे सांसद देवजी एम पटेल के साथ पूर्व मंत्री ओटारामजी देवासी, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, मंडल अध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल सहित पार्टी पदाधिकारियों ने उपचार ले रहे घायल श्रद्धालुओं से मिलकर उनके हालचाल जाने और उपचार की जानकारी लेकर मृतकों के प्रति संवेदना जताई।
शुक्रवार को सिरोही चिकित्सालय में भर्ती सड़क दुर्घटना में घायल पीड़ितों और उनके परिजनों से सांसद सहित प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। इस मौके पर मौजूद हॉस्पिटल प्रशासन एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र महात्मा से उनके उपचार संबंधी जानकारी लेकर उपस्थित पीड़ित परिवारों के परिजनों को कहा की दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ खड़े हैं और सभी का सरकार की ओर से पूरा उपचार करवाया जाएगा, सांसद ने घायल छोटे-छोटे बच्चों महिलाओं और उपचार ले रहे रोगियों से बातचीत करते उनका ढांढस बंधाया। सांसद ने हॉस्पिटल प्रशासन को बेहतर इलाज उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
संसद के इस आकस्मिक दौरे के मौके पर जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गणपतसिंह राठौर, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गोपाल माली, एससी मोर्चा महामंत्री प्रवीण राठौड़, पार्षद अरुण ओझा, दीपेंद्रसिंह, महिपाल चारण, जब्बरसिंह, महेंद्र माली, अजय भट्ट, मांगूसिंह बावली, चिराग रावल, गोविंद सैनी, गीता पुरोहित, हिमांशु वाघेला, ललित प्रजापत, जितेंद्र खत्री, सुरेश परमार, इंदरसिंह मकवाना, बाबूसिंह आदि बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।