मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार एवं महाराष्ट्र राज्य सभा सदस्य ने पीडित परिवारो से की मुलाकात
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) ईनामी गौतस्कर जुनेद व साथी नासिर की हत्या के मामले में मंगलवार को राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार एवं महाराष्ट्र के राज्य सभा सदस्य इमरान प्रतापगढ़ी ने घाटमीका पहुचकर पीडित परिवारो की कुशलक्षेम पूछकर ढढास बधाया है। महाराष्ट्र के राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने पीडितो परिवारो को ढढास बधाते हुए कहॉ में आपके साथ हूॅ। राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत से बातचीत कर अधिक से अधिक सहायता राशि व अपराधी का शीध्र गिरफ्तार कराने का आश्वासन दिया है।वही मदरसा र्बार्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने परिवार को इस दुख की घडी मेंं हिम्मत से काम लेने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया है।
इससे पूर्व मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चोपदार ने जोधपुर के मदरसा इस्लामिया काशिमुल उलूम मे पहुचकर छात्र वछात्राओ से परिचय किया तथा शिक्षण के बारे मे बातचीत की एक छात्रा से अग्रेजी अवकाश का प्रार्थनापत्र लिखवाया। पत्र लिखने पर छात्रा को बेरी गुड कहते हुए बंद लिफापे मे ५सौ रूपये का इनाम भी दिया है। अल्पसख्यक अधिकारी राखी शर्मा ने पेन भेट किया है।गोपालगढ के मदरसा मस्जिद अशिया बिन्त मारतराफ का निरीक्षण कर अधिक से अधिक बच्चो केा तालिम देने की बात कही है। जोधपुर केमदरसो को बढाने के लिए हर सम्भव मदद की घोषणा की है। उसके बाद 2017 में मृतक उम्मर के परिवार से मुलाकत की है।इस मौके पर जिला अल्पसख्यक कल्याण अधिकारी राखी शर्मा भरतपुर, पहाडी एसडीएम सुनीता यादव,तहसीलदार अनील कुमार, गोपालगढ़ के नायव तहसीलदार प्रकाशचंद मीणा, हल्का पटवारी नरेश कुमार, घनश्याम शर्मा एंव पुलिस जाप्ता मोजूद रहा है।