गौतस्कर जुनेद व नासिर के हत्या-कांड मामले मे राजस्थान पुलिस के खिलाफ हरियाणा मे मामला दर्ज
हरियाणा में दबिश के दोरान घर घुसकर महिला से मारपीट से गर्भपात का मामला
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) हरियाणा के मरोडा गांव गौतस्कर जुनेद व नासिर हत्या कांड के मामले मे राजस्थान पुलिस की दबिश के दौरान गर्भवती महिला से मारपीट के बाद हुए गर्भपात दो पुत्रो को उठाकर ले जाने के आरोप का मामला पीडिता दुलारी देवी ने हरियाणा के नगीना थाने में मंगलवार को 30-40 राजस्थान के नामालुम पुलिसकर्मीओ के खिलाफ विभिन्न धाराओ में दर्ज करा दिया गया है।
पुलिस मे दर्ज रिर्पोट में हरियाणा के मरोडा निवासी दुलारी पत्नि बालकिशन ने दर्ज रिर्पोट में बताया हैकी 17 फरवरी को सुबह 3 बजे 30-40 नामालुम व्यक्ति राजस्थान पुलिस की वर्दी कुछ साधारण कपडो में कुछ अन्य व्यक्ति गाडियॉ मे आऐ ओर जबरदस्ती घर के अन्दर घुस गए। और हमारे साथ मारपीट शुरू कर दी। और कहॉ की श्रीकांत कहॉ है।
सांसद ने महिला आयोग से की पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज कराने की मांग
वह बहुत बडा गौरक्षक बनता है।वह मेवात मे रहकर गाय बछडो के लिए मुस्लिमों के खिलाफ चलता है। उनसे कहॉ की मेरा लडका घर पर नही है। तो मुझे ओर मेरी पुत्र बधु कमलेश पत्नि श्रीकांत को बहुत पीटा और गंदी गंदी अश्लील गालिया दी। मेरे दो बच्चो को उठाकर लेगए जिनका पता नही है। ना ही हमारा उनसे कोई सम्पर्क हो पा रहा है।
ईनामी गौतस्कर की हत्या के मामले में गौरक्षको की तलाश जारी: भिवानी पुलिस ने डाला डेरा -
उक्त दोषियो ने मेरी गर्भवती पुत्र बधु कमलेश के पेट मे लात मारी जिसकी बजह से पेट में दर्द होने लगा। जिसे माडीखेडा अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहॉ उसकी हालत गम्भीर होने नलहर मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया। जहॉ उसका बच्चा मृत पैदा हुआ। जोकि कथित पुलिसकर्मीयो की मारपीट द्वारा गर्भ मे पल रहे बच्चे की हत्या की है। पुत्र बधु गंभीर हालत मे अस्पताल मे भर्ती है। रिर्पोट मे दोनो पुत्र विष्णु राहुल को बरामद करने दोषियो के खिलाफ कार्रवाही करने की मांग की है।