विश्व बाल श्रम दिवस पर ई- रिक्शा रैली निकालकर किया जागरूक
भरतपुर (राजस्थान/ शिवकुमार वशिष्ठ) भरतपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता ई-रिक्शा रैली निकाली गई । रैली के माध्यम से बच्चों से मजदूरी ना कराकर उन्हें शिक्षा दिलाने और योग्य बनाने का आह्वान किया गया इस दौरान बाल श्रम के लिए बनाए गए बाल श्रम निषेध नियमन कानून के बारे में जानकारी दी गई और कहा गया कि कानून के तहत 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के जीवन और स्वास्थ्य के लिए कानून बनाये गए हैं जिनका पालन करना अनिवार्य है।
विधिक जागरूकता ई- रिक्शा रैली मानव तस्करी विरोधी यूनिट से शुरू होकर शहर के मुख्य मुख्य बाजारों में होती हुई वापस मानव तस्करी विरोधी यूनिट कार्यालय पर जाकर संपन्न हुई । रैली में श्रम विभाग के उपनिदेशक हसीना बानो, उप निदेशक अमित अवस्थी ,बाल कल्याण समिति अध्यक्ष राजाराम भूतोली, सदस्य लोकेश मुद्गल, श्रीमती कुमकुम शर्मा ,मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी पूरन शर्मा, विशेष किशोर पुलिस इकाई के प्रभारी सत्यप्रकाश मीणा आदि उपस्थित रहे ।