भरतपुर रेंज केनए आईजी रूपिंदर सिंह ने संभाला पदभार
भरतपुर (राजस्थान/ शिवकुमार वशिष्ठ) रेंज के नए आईजी रुपिंदर सिंह ने आज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया । पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भरतपुर रेंज में आने वाली आपराधिक चुनौतियों का डटकर मुकाबला किया जाएगा । हालांकि पिछले एक साल में अवैध खनन को लेकर पुलिस द्वारा क्षेत्र में बेहतर कार्रवाई की गई है । पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी जाएगी और अवैध खनन में यदि पुलिस स्टाफ की कोई मिलीभगत पाई गई जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी । आईजी रूपिंदर सिंह ने बढ़ते हुए साइबर क्राइम पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि साइबर क्राइम को चैलेंज के रूप में लिया जाएगा हालांकि साइबर क्राइम की स्पीड तेज है और संसाधन कम है । यदि संसाधन साइबर क्राइम को खत्म करने के लिए कम पड़ते हैं तो अन्य स्थानों से साधन लिए जाएंगे । उन्होंने कहा कि पुलिस का भी आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर है और उसी विश्वास के साथ कार्य किया जाएगा ।