मेघवंशी समाज की मेघऋषि सेवा संस्थान गोराणा धुणी पर हुई बैठक सम्पन्न
आमेसर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ रामसुख मेघवंशी) मेघवंशी समाज की गोराणा धुणी पर हुई बैठक मेघऋषि सेवा संस्थान के तत्वाधान में 5 बैठकों के अध्यक्ष प्रकाश नागर की अध्यक्षता में हुई संपन्न इस अवसर पर अनेक निर्णय लिए गए इसमें एक छात्रावास कमेटी का गठन किया गया। समाज में व्याप्त बुराइयां पर व्यापक चर्चा हुई जिसमें बाल विवाह मृत्यु भोज शिक्षा सहित अनेक सामाजिक मुद्दों पर चर्चा हुई इस अवसर महत्वपूर्ण निर्णय किया गया जिसमें चुन्नीलाल जी महाराज को गोराणा धूणी महासभा अध्यक्ष बनाया गया। स्वागत निवर्तमान अध्यक्ष धनराज जोगचंद ने किया। इस अवसर पर पुलिस उप अधीक्षक बंसीलाल चनिया 210 गांव के अध्यक्ष बहादुर मेघवंशी युवा महासभा के अध्यक्ष धनराज चणिया 5 बैठक के युवा अध्यक्ष दुर्गेश सालवी पंचायत समिति सदस्य भैरू लाल सालवी, पूर्व अध्यक्ष डाऊराम सालवी, एडवोकेट राजमल मेघवंशी, जिला परिषद् सदस्य, सुन्दर मेघवाल, आसींद छात्रावास कमेटी के कोषाध्यक्ष भागचंद इडिवाल, बालूराम भागडा, जेठमल मुमतिया, फूलचंद नागोडा, प्रकाश नागोडा,, गोपी लाल गोविंदपुरा, नारायण भाटी सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे बैठक का संचालन बैठक का संचालन एडवोकेट दौलतराज नागोडा ने किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया गया।