रक्तदान शिविर को तैयारियों को लेकर युवा वैश्य समाज के सदस्यों ने कॉलेज व बाजार में किया संपर्क
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) शिविर संयोजक रमाकांत खंडेलवाल व युवा महामंत्री गगन खंडेलवाल ने बताया कि सोमवार को राजकीय महाविद्यालय सहित कई निजी शिक्षण महाविद्यालयों में युवा वैश्य समाज के अध्यक्ष लोकेश जैन के सानिध्य में जा करके विद्यार्थियों व कॉलेज स्टाफ से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने व किसी जरूरतमंद के जीवन बचाने में सहयोग करने की अपील के साथ बताया कि वैश्य समाज कठूमर के तत्वावधान में एसएमएस अस्पताल जयपुर व जीवनधारा ब्लड बैंक अलवर के सहयोग से 18 जनवरी को कस्बे के जाट धर्मशाला स्थित लक्ष्मी मैरिज होम पर द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। शिविर में रक्तदाताओं को डोनर कार्ड ,स्मृति चिन्ह, एवं प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।
शिविर की तैयारियों को लेकर दोपहर बाद वैश्य समाज के अध्यक्ष महेश खंडेलवाल के मार्गदर्शन व युवा अध्यक्ष लोकेश जैन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई ।बैठक में शिविर के सफल आयोजन के लिए जिम्मेदारियां दी गई ।इस मौके पर वैश्य समाज के संरक्षक सुनील बजाज, महामंत्री कैलाश कूलवाल, कोषाध्यक्ष केलाश जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल व संजय जैन, आडिटर रामोतार गुप्ता, युवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पारस जैन व संतोष लुपिन, कोषाध्यक्ष छैल बिहारी अग्रवाल , प्रचार मंत्री सुरेश खंडेलवाल,कार्यालय मंत्री लोकेश पंसारी, मंत्री मनोज आमेरिया, रविंद्र टिटपुरी, महिला अध्यक्ष माया देवी, महामंत्री वर्षा जैन, कोषाध्यक्ष मीरा खंडेलवाल आदि मौजूद थे। शिविर के सफल आयोजन के लिए युवा टीम ने कस्बे के बाजारों, कालेजों में सम्पर्क कर युवाओ को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।