जैन संत की हत्या पर कस्बे में मौन जुलूस निकालकर सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड मुख्यालय पर गुरुवार को सकल जैन समाज कठूमर ने अपने दुकान बंद कर कस्बे के जैन मंदिर से मौन जुलूस निकाल कर राष्ट्रपति और कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड़ कार्यालय कठूमर पर एसडीएम लाखन सिंह को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गत दिनों कर्नाटक में 5 जुलाई को जैनाचार्य काम कुमार नंदी महाराज की निर्मम हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुये अंहिसा के प्रेरक जैन संतो के साथ इस तरह की भविष्य में घटना नही हो और जैन संतो को विहार के समय पूर्ण सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की गई।
जैन आचार्य काम कुमार नंदी महाराज की हत्या की साजिश की उच्च स्तरीय जॉच की मांग की गई और कठूमर आदिनाथ जैन मंदिर से प्राचीन झोपड़ी वाले सीताराम जी मंदिर, मुख्य बाज़ार, तहसील कार्यालय के सामने से होते हुए अंहिसा सर्किल से उपखंड़ कार्यालय तक सैक़डो महिला पुरूषो ने विरोध में मौन जूलुस निकाला।
इस मौके पर जैन समाज के अध्यक्ष मुकेश जैन,विजयपाल जैन, बसंत कुमार जैन,सरूपचंद जैन,अशोक जैन,सुरेश जैन, देवेंद्र जैन, सुनील जैन,सुधीर जैन, और पत्रकार अशोक जैन, लोकेश जैन आदि मौजूद रहे।