एसीबी द्वारा कामां नगर पालिका चेयरमैन के निवास पर हुई कार्यवाही की निष्पक्ष जांच कराने के लिए सौंपा ज्ञापन
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के निवास पर एसीबी द्वारा की गई कार्यवाही को लेकर कांग्रेस खेमें के पार्षदों ने उपखंड अधिकारी दिनेश शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन।। आपको बता दें कि वुधवार को दोपहर बाद नगर पालिका अध्यक्ष गीता खंडेलवाल के निवास पर एसीबी द्वारा कार्यवाही की गई थी जिसमें चैयरमैन के निजी ड्राइवर हरिसिंह को एसीबी टीम ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था साथ ही एक लाख वत्तीस हजार रुपए की राशि चैयरमैन की गाड़ी से वरामद की थी।। इसी कार्यवाही को लेकर आज नगर पालिका कांग्रेस खेमे के पार्षदों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है। साथ ही पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि नगरपालिका में कांग्रेस शासन काल में हो रहे विकास कार्यों को विपक्ष बर्दाश्त नहीं कर पा रहा है। इसलिए राजनैतिक रंजिश व कूटरचित नीति के तहत द्वेषपूर्ण भावना से कार्यवाही कराई गई है। जो पूर्णत गलत है। इन्होंने ठेकेदार की आड़ में यह कार्यवाही गलत करायी है। निर्माण कार्य करने वाला ठेकेदार खुद ही फ्रॉड है। अभी तक उसके द्वारा किये जा रहे कार्य भी पूर्ण नहीं हो पाये है तथा किए जा रहे कार्यों में उच्च क्वालिटी कि गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है। स्थानीय निवासियों द्वारा समय समय पर शिकायत भी दर्ज कराई गई हैं। जो स्थानीय नगरपालिका कार्यालय में लम्बित पड़ी।। उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन देते हुए उन्होंने निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। इस मौके पर नगर पालिका उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मीणा के साथ सेंटी मीना पार्षद व अन्य पार्षद गण मौजूद रहे।।