खाद्य सुरक्षा का राशन ना मिलने व राशन डीलर की अभद्र भाषा से महिलाऐं परेशान: जन सुनवाई के दौरान तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
महिलाओं ने लगाया आरोप की राशन डीलर महीने में 1 घंटे के लिए मात्र दुकान खोलता है अपने मिलने वालों को फोन कर राशन बांटने के बाद दुकान बंद कर बाकी लोगों का राशन हजम कर जाता है
रामगढ़ (अलवर, राजस्थान/अमित भारद्वाज) रामगढ़ पंचायत समिति सभागार में चल रही है उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान कुंजा का चौक वार्ड नंबर 15 की महिला व पुरुषों ने खाद्य सुरक्षा का राशन न मिलने से परेशान होकर रामगढ़ तहसीलदार घमंडी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि हम गरीब मजदूर तबके के लोग हैं मेहनत मजदूरी कर कर अपना बच्चों का पालन पोषण कर रहे हैं । सरकार द्वारा हमारी आर्थिक स्थिति के आधार पर हमें खाद्य सुरक्षा योजना से अनाज मिलता है लेकिन अनाज बांटने वाला डीलर ओमप्रकाश पुत्र शिवचरण जाति महाजन हर महीने हमारा गेहूं खा जाता है क्योंकि महीने में 1 दिन दुकान खोलता है उस दिन अपने मिलने वालों को 1 घंटे में ही अनाज बांटने के बाद दुकान को बंद रखता है । जब हम गेहूं लेने के लिए जाते हैं तो बहाना लगा देता है गेहूं तो बट गया है अब अगले महीने मिलेगा । ऐसे करके गरीब लोगों का हर महीने का राशन फर्जीवाड़ा कर हड़प जाता है । जब महिलाएं राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जाती है तो राशन डीलर महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है । महिलाओं को धमकी देता है । जिसके पास शिकायत करनी है करनी है कर दो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते । इसलिए महिलाओं ने ज्ञापन देकर राशन डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की ।। मोहल्ले वासियों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर तहसीलदार ने आश्वासन दिया है कि राशन डीलर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
महिला सावित्री देवी ने बताया कि सरकार द्वारा हमारी आर्थिक स्थिति के आधार पर हमें खाद्य सुरक्षा योजना से अनाज मिलता है लेकिन अनाज बांटने वाला डीलर ओमप्रकाश पुत्र शिवचरण जाति महाजन हर महीने हमारा गेहूं खा जाता है क्योंकि महीने में 1 दिन दुकान खोलता है उस दिन अपने मिलने वालों को 1 घंटे में ही अनाज बांटने के बाद दुकान को बंद रखता है । जब हम गेहूं लेने के लिए जाते हैं तो बहाना लगा देता है गेहूं तो बट गया है अब अगले महीने मिलेगा । ऐसे करके गरीब लोगों का हर महीने का राशन फर्जीवाड़ा कर हड़प जाता है । जब महिलाएं राशन लेने के लिए राशन की दुकान पर जाती है तो राशन डीलर महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता है । महिलाओं को धमकी देता है । जिसके पास शिकायत करनी है करनी है कर दो मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते