बर्डोद विधालय को दोनो माध्यम में संचालित रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बर्डोद (अलवर, राजस्थान/ मनीष सोनी) राजकीय भीमराज उच्च माध्यमिक विद्यालय बर्डोद को अंग्रेजी और हिंदी माध्यम संचालित रखने की मांग को लेकर शनिवार को कस्बे के जनप्रतिनिधियों एव प्रबुद्धजनों ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम विद्यालय की प्रधानाचार्य कृष्णा वर्मा को ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त एक लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बजट सत्र में कस्बे की दोनों राजकीय विद्यालयों को हिंदी माध्यम से अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित किया गया है। ग्राम पंचायत बर्डोद में हिंदी माध्यम के लिए अन्य कोई विधालय नहीं है। उक्त विधालय में कस्बा ही नहीं दुर दराज से भी छात्र छात्राएं अध्ययन करने आते हैं। ग्राम पंचायत बर्डोद के ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से छात्र छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उक्त विधालय में अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम संचालित रखने की मांग की है। वहीं भूतपूर्व सरपंच रामौतार सैनी ने बताया कि उक्त विधालय जिले का एकमात्र ऐसा विधालय है। जो शिक्षा और श्रेष्ठ परिणामों के लिए जाना जाता है। इस दौरान बहरोड़ पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा टिकाणीया, भूतपूर्व सरपंच रामौतार सैनी, भूतपूर्व उपसरपंच यादराम, हरचंद तंवर, रामप्रताप सैनी, रामसिंह चौधरी, मुकेश सैनी, कृष्ण छोटेलाल बर्डोदिया, कुमार, हवासिंह मीणा, इशान सिंह, धोलू सैनी, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।