धोलेट में अवेध खनन करते पांच पोकलीन मशीन छोडकर फरार, खनन माफिया
पहाड़ी,भरतपुर(भगवानदास)
खनिज विभाग, राजस्व,पुलिस ने शनिवार देर सांय तक धौलेट के पहाड में अवेध खनन माफियाओ के खिलाफ कार्रवाही को अंजाम दिया है। जिससेखनन माफियाओ में हडकंप मच गया। माफियाअलग अलग खनन क्षेत्र मे पॉच पोकलीन मशीन छोड कर फरार हो गए है।
शनिवार देर साय तक घोलेट के पहाड मे अलग अलग स्थानो पर अवेधखनन करने वालो के खिलाफ छापामार कार्रवाही की गइ है।कार्रवाही के दौरान अवेध खननकर्ता ५पोकलीन मशीन मे से दो मशीनो का जीपीएस के जरिये लॉक कर के छोडकर फरार हो गए। देर राततीन मशीनो को कब्जे में ले लिया गया।दो मशीनो को मौके पर छोड कर रातभर निगरानी की गई जिनको रविवार को कब्जे मे लिया गया है। समाचार लिखे जाने तक खनन माफिओ के खिलाफ मामला दर्ज नही हो सका है। बर्जन- खनिज, राजस्व, पुलिस विभाग की ओर से धोलेट में अवेध खनन के खिलाफ सयुक्त कार्रवाही को अंजाम दिया गया है। कार्यवाही के दौरान खनन कर्ता पांच पोकलीन मशीन मोके पर छोडकर फरार हो गए थेदो मशीनो को जीपीएस की जरिऐ लॉक कर दिया गया। जिनको आज लाया जा रहा है। रिर्पोट भी दर्ज कराई जावेगी- रामनिवासी मंगल एमई खनिज विभाग भरतपुर