रैणी की आदर्श पंचायत बहड़को कला को भारत सरकार के मंत्री भूपेन्द्र यादव ने(सांसद कोष से) विकास कार्यो के लिए दिए 54 लाख रुपए
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड क्षेत्र की आदर्श ग्राम पंचायत-बहड़को कला के विकास कार्यो के लिए भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार , वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने अपने सांसद कोष से 54 लाख रुपए की अनुशंषा जारी कर अलवर कलेक्टर को आदेश क्रमांक- एमपी लेड/2023/41 दिनांक 30 जून 2023 के द्वारा निर्देशित किया है कि अतिशिघ्र से शिघ्र प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृती जारी कर आदर्श पंचायत बहड़को कला मे 54 लाख रुपए के विकास कार्य करावे।
मिडिया को स्थानीय सरपंच हरि प्रसाद मीना(सरपंच संघ अध्यक्ष-रैणी) के द्वारा बताया कि मंत्री भूपेन्द्र यादव के आशिर्वाद से ही मेरी पंचायत को आदर्श पंचायत का दर्जा दिया गया है जिसके लिए मै सदैव मंत्री भूपेन्द्र यादव का आभारी रहूंगा और मिडिया को सरपंच मीना के द्वारा यह भी बताया गया है कि जब हमारी पंचायत के ये 54 लाख रुपए के विकास कार्य पूर्ण करा दिए जायेगे तो तुरंत ही भारत सरकार द्वारा मंत्री द्वारा 46 लाख रुपए के विकास कार्य फिर से दे दिए जायेगे इस तरह से हमारी आदर्श पंचायत को भारत सरकार के मंत्री भूपेन्द्र यादव के प्रयास से एक करोड़ रूपये विकास कार्यो के लिए दिए जाएंगे मै उनका आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित करता हू।
सरपंच मीना ने मिडिया को बताया कि 15 लाख रुपए बहड़को कला मे औषधालय के सामने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए है और बहड़को कला मे 08 लाख रुपए कानेटी रोड से भोमिया बाबा की तलहटी तक सड़क निर्माण कार्य के लिए एवं 05 लाख रुपए चून्दाला गांव की स्कूल के खेल मैदान की चार दीवारी के लिए दिए है और इसी तरह से 06 लाख रुपए बहड़को कला मे जोहड मे हरिजन कुऐ के पास बोरिंग मय कनेक्शन के लिए दिए है व बहड़को मे 10 लाख रुपए ब्राह्मण वाला कुऐ से अमाला मन्दिर कुऐ तक सड़क निर्माण कार्य के लिए दिए है एवं इसी तरह से 10 लाख रुपए बहड़को कला मे होली वाले कुऐ के पास निर्मित भवन मे ई-लाईब्रेरी कार्य के लिए दिए गए है।
जैसे ही ये सारे विकास कार्य पूरी तरह से पूर्ण हो जायेगे तो 46 लाख रुपए अन्य दूसरे विकास कार्य के लिए जारी कर दिए जायेगे।
मिडिया को यह सारी जानकारी स्थानीय सरपंच हरि प्रसाद मीना के द्वारा दी गई है।