राज्य मंत्री गुर्जर व विधायक त्रिवेदी ने फीता काट कर तीन दिवसीय सांवरिया हनुमान मंदिर पाटोत्सव मेला का किया उद्घाटन
गुरला,भीलवाडा (बद्री लाल माली)
गुरला नेशनल हाईवे 758 कारोई स्थित श्री सांवरिया हनुमान मंदिर के पाटोत्सव महोत्सव में पधारे राजस्थान बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री तथा मेले उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धीरज जी गुर्जर व रायपुर सहाड़ा विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी द्वारा फीता काटकर पाटोउत्सव व भव्य मेले का उद्घाटन किया गया। सांवरिया हनुमान मंदिर के महंत बाबूगिरी जी महाराज और निम्बार्क आश्रम महंत मोहन सरण जी शास्त्री,बनवारी शरण जी काठियावाड़ बाबा,लालबाबा,मंहत रामदास,संतदास महाराज सानिध्य में सभी संत महंतो द्वारा राज्यमंत्री धीरज जी गुर्जर व विधायिका गायत्री देवी को माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मेला कमेटी व ग्रामवासियों द्वारा मंदिर निर्माण की स्वीकृति के लिए अतिथियों से निवेदन किया जिससे धीरज जी गुर्जर द्वारा तुरंत ही जिला कलेक्टर को फोन कर मंदिर निर्माण के लिए जमीन आवंटन के लिए कार्यवाही करने को कहा तथा विधायिका महोदया गायत्री देवी त्रिवेदी द्वारा इस चारागाह जमीन को मंदिर के लिए रूपांतरण करने को क्षेत्रीय अधिकारियों से अनुमोदन भिजवाने के निर्देश दिया।
विशाल भजन संध्या, संगीत मय सुन्दर कांड, अन्य मनोरंजन कार्यक्रम होगें मेले में चकरी, डोलर, स्टाले लगाई जाएगी
इसी के साथ धीरज जी गुर्जर द्वारा ग्रामवासियों की आशा को विश्वास में बदलने के लिए मंदिर निर्माण के लिए 1,11,111 रुपए की राशि की भी घोषणा की गई जिससे मंदिर निर्माण जल्दी ही सुचारू किया जाए।
इस कार्यक्रम में पधारे कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र त्रिदेवी एवं पीसीसी सदस्य रणदीप त्रिवेदी, जयदीप त्रिवेदी, पूर्व भीलवाड़ा नगर परिषद अध्यक्षा मधु जाजू, गाडरमाला सरपंच, बद्रीलाल जाट, गुरला सरपंच श्रवण गुर्जर, सांगवा सरपंच उदय लाल गाडरी, गणेशपुरा सरपंच रतन लाल गुर्जर, नंदशा सरपंच किशन लाल जाट , आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह, कोचरिया पूर्व सरपंच शंकर कुमावत व पधारे हुए सभी जन प्रतिनिधियों का मेला कमेटी व ग्राम वासियों द्वारा उपरना पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन चंदन समदानी,भोजराज शर्मा द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में मेला कमेटी अध्यक्ष नटराज सिंह , उपाध्यक्ष नंदकिशोर कुमावत, व्यवस्थापक विकास त्रिपाठी, पंडित ओम प्रकाश व्यास,बंशी लाल मानमियां, रामचंद्र सुवालका,प्रभु कुमावत, जमना लाल तेली, शिव प्रसाद समदानी,सुरेश इनानी, सत्यनारायण बहेडिया, जमना लाल कुमावत, मनोहर सोनी, खेमराज कुमावत, हरलाल कुमावत, शंकर कुमावत, नारायण लुहार,जगदीश माली,चंदन समदानी, गहरी लाल गाडरी,रतन खटीक,चंपा लाल बैरवा, कालू लाल बैरवा, रामचंद्र बैरवा,जितेंद्र सुवालका,सुमित खोईवाल, प्रवीण तिवारी, हरलाल कुमावत, वासुदेव सुखवाल,महिपाल सिंह,शंकर योगी, शुभम सोमानी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।