कैरियर एकेडमी जटवाड़ा में हुआ मातृ-पितृ पूजन का विशाल आयोजन, बच्चे ने 14 फरवरी को मनाएंगे मातृ-पितृ दिवस
मंडावर (दौसा, राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) श्री योग वेदांत सेवा समिति महुआ के तत्वावधान में कैरियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जटवाड़ा व उच्च प्राथमिक देव आदर्श विद्या मंदिर, टुडियाना, में शुक्रवार को मातृ-पितृ पूजन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने माता-पिता व गुरुजनों का तिलक लगाकर माला पहनाकर पूजन किया एवं दीप जलाकर उनकी आरती उतारी व परिक्रमा करी।
प्रवक्ता प्रेम चतुर्वेदी ने बताया कि समाज में व्यापक सकारात्मक परिवर्तन के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया जाना आवश्यक है। इस तरह के कार्यक्रमों से व्यक्तिगत एवं सामाजिक उत्थान होता है। बच्चों ने 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम कर अपने माता-पिता का पूजन करने का संकल्प लिया। आजकल की युवा पीढ़ी अंधकार की ओर जा रही है। साथ ही विदेशी संस्कृति अपनाकर अपने जीवन को अंधकार की ओर धकेल रहे हैं।
प्रधानाचार्या वर्षा शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपनी भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देना है। ऐसे आयोजनों से सामाजिक भावनाओं का संचार होता है। देव आदर्श विद्या मंदिर के प्रधानाध्यापक ने बताया कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए जिससे विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों में अच्छे संस्कारों का निर्माण हो सके। कार्यक्रम में आये सैंकड़ों अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा कर कहा कि यह कार्यक्रम हर विद्यालय में आयोजित होने चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं सहित समस्त स्टॉफ, सैकडों अभिभावकों सहित श्री योग वेदांत सेवा समिति महुआ के अध्यक्ष कुलदीप सिंह सदस्य कालूराम , निरंजन निर्वाण, कवि कृष्ण कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।