चांवडिया चौराहे पर नई इंदिरा रसोई का चैयरमेन नरेश मीणा ने किया शुभारंभ: मिलेंगा भर पेट खाना
जहाजपुर (भीलवाडा, राजस्थान/ आज़ाद नेब) राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना इंदिरा रसोई के तहत सरकार चाहती है की राज्य के गरीब एवं वंचित लोगों को बहुत कम कीमत पर अच्छा एवं पौष्टिक भोजन मिल सके। सरकार के इसी कदम को आगे बढ़ाते हुए नगर पालिका चेयरमैन नरेश मीणा ने आज चावंडिया चौराहे पर नई इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया। इस दौरान चेयरमैन नरेश मीणा ने कहा कि नगर के गरीब एवं असहाय व्यक्ति पहली इंदिरा रसोई जो बस स्टैंड नगर पालिका कांपलेक्स में स्थित है नहीं जा पाते हैं उनके लिए पालिका की ओर से चावंडिया चौराहा पर इंदिर रसोई की व्यवस्था की गई है। नगर का कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे के संकल्प में केवल 8 रुपए में यहां पर नागरिकों को भर पेट खाना मिलेगा। गौरतलब है कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 20 अगस्त 2020 को इस दृढ़ संकल्प कोई भूखा न सोए के साथ राजस्थान में इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना के तहत सरकार ने प्रदेश भर के 213 नगर निकायों में 358 रसोइयों की स्थापना कर योजना की शुरुआत की थी। वर्तमान में रसोइयों की संख्या 870 हो चुकी है।