मिलावट के शक में दो डेयरियों से दूध के सैम्पल लेकर जांच को भेजे
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) जिला कलेक्टर द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा टीम ने शुक्रवार को डीग में छापे मारकर दो डेयरियों से दूध के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए हैं।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी केशव गोयल के अनुसार संपर्क पोर्टल पर की गई शिकायत के आधार पर उन्होंने शुक्रवार को डीग कस्बे में लाला वाले कुंडा कामा गेट स्थित हनीफ डेयरी से दूध का तथा कामा रोड़ पर ही रेलवे फाटक के पास स्थित मैसर्स जैन इंटरप्राइजेज से बिक्री के वास्ते रखें दूध में मिलावट के शक के चलते दूध के नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भिजवाए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोयल ने बताया है कि कार्रवाई के दौरान मौजूद सभी खाद्य कारोबारियों वा दूध विक्रेताओं को साफ सफाई से कार्य करने एवं टर्नओवर के अनुसार अनुज्ञा पत्र/ पंजीयन करवा कर उसे दुकान पर टांग कर रखेंगे के लिए निर्देशित किया गया है।