विप्र महाकुंभ की पूर्व संध्या पर111 दीपक दीपदान एवं श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ का आयोजन
अलवर, राजस्थान
थानागाजी विप्र महाकुंभ 2023 की पूर्व संध्या पर हनुमान सर्किल स्थित श्री हनुमान मंदिर में 111 दीपक को द्वारा दीपदान किया गया और श्री हनुमान चालीसा का अखंड पाठ किया गया
अलवर जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व मंत्री कमल भारद्वाज रामबास ने बताया कि महाकुंभ की पूर्व संध्या पर की गई महाआरती में श्री कृष्ण मुरारी गंगावत पूर्व विधायक श्री संजय शर्मा जी शहर विधायक वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री नरेंद्र शर्मा नगर परिषद चेयरमैन घनश्याम गुर्जर पार्षद धीरज जैन पार्षद पति सुरेश शर्मा पार्षद श्री विष्णु शंकर शर्मा मोहन स्वरूप भारद्वाज जिला अध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीपदान का कार्यक्रम किया गया
उपस्थित मानवेंद्र उपाध्याय अरविंद पाराशर राकेश पाराशर महेश भारद्वाज अमर चंद शर्मा महावीर प्रसाद शर्मा गंगा सहाय जी शर्मा गिरीश शर्मा विजय कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे संचालक समिति पटरी पार के संयोजक देवेंद्र कुमार शर्मा राजेश जोशी मनोज तिवारी सतीश कुमार शर्मा अभिषेक अवस्थी राकेश पाराशर महेश भारद्वाज लव कुश हेमंत शर्मा अंकेश शर्मा अमन तिवारी योगेश पाराशर हरेंद्र पाठक अमित भादू पोता ताराचंद शर्मा अन्य सभी टीम के सदस्य उपस्थित हुए और मुख्य अतिथियों का स्वागत कर सम्मान किया और बहुत बढ़ चढ़कर भगवान परशुराम के नारे देते हुए संकल्प लिया कि विप्र महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचेंगे और अपने साथ कम से कम 5 व्यक्तियों को लेकर जाएंगे
प्रातः 8:00 हनुमान सर्किल से बस प्रस्थान करेगी दूसरी बस मनु मार्ग लक्ष्मी नारायण मंदिर से तीसरी बस ब्राह्मण छात्रावास परशुराम सर्किल से चौथी बस मालवीय नगर से काला कुआं राम मंदिर से सैदपुर से श्री कुंदन मास्टर जी एक बस लेकर आ रहे हैं सभी महानुभावों से निवेदन है कि समय का सदुपयोग करते हुए समय पर पहुंचे और विप्र महाकुंभ को सफल बनाएं अलवर जिला ब्राह्मण सभा के पूर्व मंत्री कमल भारद्वाज रामबास ने पधारे हुए सभी विप्र बंधुओं का और अतिथियों का धन्यवाद दिया और सम्मान किया ।