माचाड़ी कस्बे में देव प्रतिमा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आयोजित नवकुंडीय श्रीराम महायज्ञ एवं श्री राम कथा के द्वितीय दिवस पर श्रीराम महायज्ञ व कथा का किया शुभारंभ
रितीक शर्मा गोलाकाबास(अलवर)
(माचाड़ी/राजगढ़। प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के नंगेश्वर धाम आश्रम पर महंत माधव दास महाराज के सानिध्य में नंव कुंडीय श्रीराम महायज्ञ के आयोजन में पंडितों द्वारा देव प्रतिमा मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नंगेश्वर धाम आश्रम पर चल रहे श्रीराम महायज्ञ के द्वितीय दिवस पर आज दिनांक 25 मई 2023 को मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा सहित आंवाहन स्थापना पूजन सान्नंद के बाद श्रीराम कथा ज्ञान में वृंदावन के व्यास आचार्य पंडित संजीव कृष्ण दास शास्त्री महाराज के मुखारविंद से कथा का अद्भुत रस पान हुआ सभी श्रोताओं ने खूब मन लगा के कथा का आनंद लिया। श्री राम कथा में भगवान श्री राम कथा के लेखक श्री बाबा तुलसीदास जी महाराज का जन्म का चरित्र, विभा चरित्र,आदि भगवान राम जी का दर्शन प्राप्ति के बाद बाबा तुलसीदास जी ने रामचरितमानस का लेखन किया लेखन में वंदना चरित्र की और सती चरित्र का वर्णन किया गया।इस कथा में दूर-दूर से संतो का पदार्पण विदृत जनो का पदार्पण हुआ इस आयोजन के कर्ता परमपूज्य श्री माधव दास जी महाराज के सानिध्य में आज की श्रीराम कथा संपन्न हुई।
बड़े ही धूमधाम से भक्तों का जनसैलाब अत्यधिक संख्या में पूजन एवं हवन इत्यादि के प्रति तथा श्रीराम कथा श्रवण कर भगवान की मंगलमय आरती के साथ भगवान श्री सीताराम जी की कृपा से द्वितीय दिवस का कार्य पुर्ण हुआ।कार्यक्रम के इस अवसर पर मंहत श्याम दास महाराज,भामाशाह देवेंद्र उर्फ़ दिनेश रूडमल जी यादव,पंडित रघुनंदन शर्मा, दिनेश वशिष्ठ राजगढ़, माचाड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल मीणा,श्याम सुंदर मीणा,जांगिड़ समाज अध्यक्ष सुरेश जांगिड़,राम अवतार व्यास टहला, नागराज शर्मा सहित काफी संख्या में ग्रामीण भक्त महिला,पुरुष व बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।