श्री राम कथा का आयोजन: कलश शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब भगवान जय श्रीराम के नारों से गूंजा बहादरपुर गांव
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ अमित भारद्वाज) बहादरपुर ग्राम में एकल अभियान श्री हरी सत्संग समिति संभाग राजस्थान द्वारा श्री राम कथा का आयोजन किया गया! सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली गई भव्य शोभायात्रा निकाली गई! डीजे की धुन पर महिलाओं ने नृत्य कर शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाई! कलश यात्रा से पूर्व व्यास गद्दी का पूजन कर कथावाचक दीदी शिवांगीका स्वागत सम्मान किया एवं शिवानी दीदी के द्वारा भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध किया और महिलाओं ने नृत्य कर भजन का आनंद लिया!
निर्मल सूरा प्रदेश अध्यक्ष हिन्दू वाहिनी संगठन ने अवगत करते हुए बताया कि एकल अभियान श्री हरी सत्संग समिति संभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे सनातन धर्म का जन जागरण किया जा रहा है!ग्रामीण परिसर में सनातन धर्म की जागृति पैदा करनाश्री राम रामायण के बारे में अथवा श्री रामचंद्र जी एवं सीता माता के आदर्शो पर चलना चाहिए!बच्चों में संस्कार एवं महिलाओं में माताओं बहनों में अच्छे संस्कार देना और सनातन धर्म हिंदू धर्म के प्रति अपनी भावनाओं को प्रेरित करना ताकी हमारे बच्चे भविष्य में श्री रामचंद्र जी,श्री कृष्ण भगवान के आदर्शों पर चल सके श्री राम कथा के दौरान गिरधारी मिश्रा श्रीहरि समिति अध्यक्ष जयपुर रामेश्वर दयाल,बृजमोहन शर्मा हिंदू जागरण मंच प्रदेश पदाधिकारी,राजेश निहाला,एकल विद्यालय भगवान सिंह महावीर सिंह भाविक रमन गुलाटी निर्मल सूरा प्रदेश अध्यक्ष, हिन्दू वाहिनी उपस्थित रहे!यह कथा 25,26,27तीन दिवसीय रहेगी