सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता रैली का किया आयोजन
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ क्षेत्र के ललावंडी गांव के आदर्श सरस्वती पब्लिक स्कूल समिति, ललावंडी के तत्वधान में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकों द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों के द्वारा गांव की गली गली एवं मुख्य सड़क मार्गों पर रैली निकाल सड़क सुरक्षा संबंधी स्वयं के द्वारा बनाए गए बैनर,पोस्टर, चार्ट एवं नारों के साथ लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी।
इसी के साथ मार्ग में बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले लोगों को रोककर उन्हें सड़क सुरक्षा और हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के बारे में बच्चों ने समझाया और कहा कि सड़क पर सुरक्षित चलने से ही जीवन रक्षा संभव है । इस कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक नितेश कुमार शर्मा ने सभी बच्चों को सड़क पर पैदल चलने और वाहन चलाने के दौरान हमेशा बाईं और चलने के अलावा नियमों के बारे में समझाया और सड़क पर यातायात के लिए बनाए गए चिन्हों के बारे में समझाया। इस कार्यक्रम का आयोजन आदर्श सरस्वती पब्लिक स्कूल समिति ललावंडी के प्रधानाध्यापक श्री नितेश कुमार शर्मा, अध्यापक ब्रिजेश कुमार, प्रकाश चंद, कृष्ण मोहन यादव, तेजपाल एवम् अध्यापिका राखी, मुबीना, नीलम, मीरा व समस्त विद्यार्थियों के द्वारा किया गया।