दलित स्वाभिमान सम्मेलन को खेल मैदान नहीं देने से आयोजकों ने लगाया मनमानी का आरोप दलित समाज में आक्रोश
महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 2 मई दलित स्वाभिमान सम्मेलन के आयोजक धर्मेंद्र जाटव ने महुआ नगर पालिका प्रशासन सहित विद्यालय प्रशासन पर लगाए राजनीतिक दबाव में काम करने के आरोप, लगाया है कार्यक्रम के आयोजक धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि 14 मई को महुआ में दलित स्वाभिमान सम्मेलन आयोजित करने के लिए राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय महुआ का खेल मैदान की मांगी थी जिसे लेकर आयोजकों द्वारा विद्यालय सहित नगर पालिका प्रशासन से मंजूरी, मांगी गई लेकिन
विद्यालय प्रशासन ने मैदान नगरपालिका के हैंडोवर होने की बात कह कर टाल दियावहीं नगर पालिका महुआ के अधिशासी अधिकारी तेजराम मीणा ने आयोजकों के प्रार्थना पत्र पर 2 मई को खेल मैदान मैं निर्माण कार्य चलने विकसित करने के हवाला देकर कर मैदान देने से इनकार कर दिया
आयोजकों का आरोप है कि खेल मैदान में किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं चल रहा है किसी भी प्रकार के सौंदर्य करण सहित अन्य कार्य, नहीं चल रहे हैं आयोजक धर्मेंद्र जाटव ने कहा की कुछ राजनीतिक लोगों द्वारा दलित समाज द्वारा सामाजिक चेतना के कार्यक्रम में व्यवधान पैदा करने से उद्देश्य से अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम को लेकर इनकार, किया जा रहा है धर्मेंद्र जाटव ने बताया कि इस मामले को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी महुआ को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच कर कार्यक्रम के आयोजन करने की अनुमति प्रदान करने का निवेदन किया जाएगा