प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उतरी सड़कों पर, मचा हड़कंप

May 2, 2023 - 22:05
 0
प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए उतरी सड़कों पर, मचा हड़कंप

महुआ,दौसा(अवधेश कुमार अवस्थी)

महुआ  2 मई महुआ कस्बे की यातायात व्यवस्थाओं के सुधार को लेकर शहर की सड़कों पर उतरी प्रशिक्षु आरपीएस श्वेता पाठक द्वारा यातायात व्यवस्था को सुधार को लेकर लोगों में हड़कंप मच गया। श्वेता पाठक ने महुआ कस्बे की बिगड़ती व्यवस्था को लेकर यह कदम उठाया। बताना जरूरी है कि विगत 5 वर्ष में पुलिस के अनेकों अधिकारी आए और चले गए लेकिन किसी ने भी महुआ शहर की व्यवस्था को सुधारने का प्रयास नहीं किया। यही नहीं महुआ नगरपालिका भी अतिक्रमण को हटाने के लिए अपने हाथ खड़े करने से नहीं चूकि, ऐसे में आमजन को रोजाना हो रही बेहद परेशानी से जूझना पड़ रहा था। कई बार तो महुआ शहर में जगह-जगह जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। वाहन चालक भी आपस में भिड़ने का प्रयास करते हैं, कारण सीधा सा है शहर की मुख्य सड़क के दोनों तरफ फल -सब्जी व चाट पकौड़ी के बेतरतीब ढंग से ठेले लगे रहने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई। कई बार ट्रैफिक पुलिस ने भी व्यवस्था को सुधारने का प्रयास किया लेकिन राजनीतिक कारणों से सफलता हाथ नहीं लगी। मूलत उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली श्वेता पाठक को प्रशिक्षण के लिए महुआ पुलिस थाने पर लगाया गया है। उन्होंने जब शहर के हालात देखे तो रहा नहीं गया और मंगलवार को पुलिस जाब्ते के साथ श्वेता पाठक ने सड़कों पर बेतरतीब ढंग से लगाए जाने वाले फल सब्जी के ठेलो को चेतावनी देते हुए व्यवस्थित तरीके से लगवा कर शहर के सौंदर्य करण को चार चांद लगाने का प्रयास किया। फिलहाल श्वेता पाठक आरपीएस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में जहा उनके कार्यों की प्रशंसा करते हुए चर्चाओं का बाजार गर्म है। वही अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................