खेड़ली कस्बे के बाईपास रोड पर सैन धर्मशाला की बाउंड्री और निर्माणधीन कमरे तोड़ने पर सेन समाज में आक्रोश: विधायक को सौंपा ज्ञापन
कठूमर (अलवर, राजस्थान/ अशोक भारद्वाज) कठूमर उपखंड क्षेत्र खेरली कस्बे के बाईपास रोड पर सेन समाज की धर्मशाला की जगह पर कब्जा दिलाने के नाम पर क्षतिग्रस्त किए जाने से सेन समाज में भारी आक्रोश बना हुआ है जिसको लेकर सेन समाज द्वारा शुक्रवार को विधायक बाबूलाल बैरवा को सौंपे गए ज्ञापन को लेकर अखिल भारतीय सैन समाज के प्रदेशाध्यक्ष सीताराम सेन ने बताया कि बाईपास रोड पर स्थित खसरा नंबर 845 को बुद्धि पुत्र किशोरी अपने जीवन काल में जरिये इकरारनामा कल्ला गर्ग को बेचान कर चुका था। जिसके बाद कल्ला राम से इकरारनामा कर सैन समाज ने जमीन खरीद ली। और समाज में पैसे एकत्रित कर वर्ष 2007 में धर्मशाला का निर्माण कराया। उक्त जमीन के मामले की जानकारी होते हुए भी बुद्धि कोली की मृत्यु के बाद वारिसान ने षडयंत्र पूर्वक रामनिवास पुत्र घूड़िया व मीना पत्नी लीलाराम जाति खटीक निवासी गारू को 13.08.2021 में बेचान कर दी। समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त लोगों द्वारा प्रशासन से तथ्यों को छुपाते हुये बिना कोई नोटिस तामील करवाये जमीन के खरीददार को कब्जा दिलाने के नाम पर धर्मशाला के तीन अर्घनिर्मित कमरों व बाउन्डी वाल को तोड़ दिया गया। विरोध करने पर समाज के लोंगो पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी भी दी जा रही है। उक्त मामले को लेकर समाज के लोगों द्वारा विधायक निवास पर पहुंचकर विधायक बाबूलाल बैरवा को ज्ञापन सौपा।जिस पर विधायक बाबूलाल बैरवा द्वारा सैन समाज की धर्मशाला को किसी भी हालत में नहीं तोड़े जाने का आश्वासन दिया गया। इस मौके पर मनीष सैन,मानसिंह सैन,अखिल भारतीय नारायणी धाम महासभा के महामंत्री मइठ्ठन लाल सैंन,विजय सिंह सैन,लालाराम सैन,नरेश चंद सैन, राजेंद्र सैन,मुकेश सैन, राधेश्याम सैन, हरिमोहन सैन दारौदा , धनश्याम सैन, पुष्पेंद्र सैन, राधेश्याम समूची,अशोक सैन,बब्बू सैन,गोपाल राम सैन,मोतीलाल सैन,महेन्द्र सैन वीकरु,प्रकाश चंद सरपंच कांकरोली,कैलाश चंद कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष,डिम्पल सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।