धनावता गांव में पैंथर की दस्तक: गाय के बछड़े को बनाया शिकार, ग्रामीणों में भय और दहशत का माहौल
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ समेरसिंह राव) उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती गोरिया धनावता गांव में रात को पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ फैल गए हैंl स्थानीय ग्रामीण सुरेश गुर्जर धनावता व मदन लाल गुर्जर धनावता ने बताया 2 दिन से गांव में पैंथर के पैरों के निशान देखे जा रहे हैं। उसके बाद एक गाय के बछड़े को पैंथर ने शिकार बना लिया। मदन लाल गुर्जर ने बताया कि उनके बकरियों के बाड़े से एक बकरी को भी पैंथर उठा ले गया। लोगों ने छानबीन की तो पहाड़ी में नीलगायों के शव मिले। जिसके बाद पूरे गांव के लोग दहशत में है l वहीं स्थानीय सरपंच को ग्रामीणों ने अवगत करवा दिया वहीं सरपंच की ओर से भी वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे दी गई वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि दिन में भी आज पैंथर को देखा गया। जिससे गांव के लोग काफी डरे हुए हैं। हाल ही में कुछ दिन पहले मनसा माता की पहाड़ी में लाकर पैंथर छोड़े गए थे। दिन में पैंथर की दस्तक से ग्रामीणों में खौफ फैल गया है बकरियों को भी शिकार बना चुका है।