सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों की भागीदारी: नेताओं का नया धंधा, पार्टनर बन ले रहे चंदा
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) कामां विधानसभा क्षेत्र मे आज के हालात कुछ अलग है आमजन की सेवा का वादा कर राजनीति मे आये लोग भी अब पैसा कमाने मे व्यस्त है क्या पता दुबारा मौका मिले ना मिले इसलिए सरकार के बचे दिनों मे सबकी नजर पैसा कमाने पर लगी हुई है, वो फिर चाहे नगर निकाय का काम हो,राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का हो,सार्वजनिक निर्माण विभाग का हो, पंचायत राज का हो या फिर विधायक कोष का पैसा हो
हर जगह सिर्फ इसी बात पर नजर है की कितना बजट है और कितने मे काम पूरा करना है और उसमे अधिकतम बचत कैसे निकलेगी इंजीनियर से भी सिर्फ इसी तरह की ड्राइंग बनवाई जाती है l सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब कमिशन नहीं सीधी पार्टनरशिप सी नजर आती है,
ऐसे मे आम आदमी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहा है। की हमने किन लोगों के हाथों मे कमान सौंप दी है और तो और अवैध कारोबार मे भी बराबर का हिस्सा है, एक पत्रकार होने के नाते क्षेत्र के वर्तमान हालातों के प्रति में आप लोगों का ध्यान आकर्षण करना चाहूंगा।।कामां क्षेत्र में आज सरेआम भू माफिया सरकारी व गैरसरकारी जमीनो पर कब्जा कर रहे है यंहा तक की मंदिर की जमीन को भी नही छोड़ रहे है।
अवैध शराव, सट्टा चल रहा है, OLX ठगी का कारोबार बडे स्तर पर चल रहा है। आऐ दिन गौ-तस्करी की घटना बढ़ती जा रहे हैं। पत्थरों की रॉयल्टी के नाम पर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली हो रही है,खनन माफियाओं के द्वारा बृज क्षेत्र के पहाडो़ में दिन -रात अवैध खनन किया जा रहा है साथ मिलावटखोर नकली दुध ,पनीर तैयार कर स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। ,मगर यहाँ की पुलिस व प्रशासन जानकार भी अंजान है, यही नहीं पंचायत समिती व पालिका मे खुले आम भ्रस्टाचार हो रहा है, महत्वपूर्ण पदों पर अपने लोगों को बिठा रखा है जो की अवैध वसूली कर रहे हैं और यहाँ के जनप्रतिनिधि व अधिकारी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं इससे यह जाहिर है की विधानसभा क्षेत्र मे चल रहे हर काम मे सत्ता के शिखर पर बैठे लोगों की भागीदारी निश्चित है l