मिनी मैराथन में महिला वर्ग में पायल व पुरुष वर्ग में दीपक रहा विजेता
गुढ़ागौड़जी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) नव सवत्सर की खुशी में गुरुवार को भोड़की गांव में केसरदेवी गोदारा सामाजिक कल्याण संस्थान सिंगनोर की ओर से मिनी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई l महिला वर्ग की प्रतियोगिता में लीला की ढाणी की पायल कंवर विजेता, सीकर की प्रियंका कुलहरी दूसरे व सीकर की ही माही तीसरे स्थान पर रही lपुरुष वर्ग में श्रीमाधोपुर के दीपक कुमावत पहले ,झुंझुनू के वासुदेव दूसरे तथा झुंझुनू के ही सोनू बबेरवाल तीसरे स्थान पर रहे l इस अवसर पर आयोजित समारोह में डॉ हरिसिंह गोदारा, एडवोकेट मोतीलाल सैनी भोड़की स्टेडियम समिति के सभा अध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता ने विजेताओं को 40 हजार के नगद पुरस्कार प्रदान किए l समारोह में वालीबॉल के उभरते खिलाड़ी अनूप कुमार कोच कैप्टन रोहिताश गिल, सूबेदार सुभाष गोस्वामी ,सूबेदार राजेश महला, सुबेदार छोटु राम खदेड़ का सम्मान किया l प्रतियोगिता में शेखावाटी संभाग के तीनों जिलों के धावकों ने भाग लिया भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को केजीआई की ओर से टी-शर्ट प्रदान की गई l सुखबीर गढ़वाल, राजकुमार सैनी, सावलराम बुगालिया मुंगेश्वरी देवी महाविद्यालय के प्राचार्य राजवीर बगड़ियां ने आयोजन में सहयोग किया l