सराय वाले बालाजी मेले में श्रद्धालुओं का लगा दिनभर तांता: स्थानीय कलाकारों ने बहाई भजनों की रसगंगा
बाघोली (झुञ्झुनु, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सराय में नदी स्थित बालाजी मंदिर में गुरुवार को मेला भरा। मेले में सराय- सुरपुरा, पापड़ा , बाघोली ,नयाबास, हरिपुरा, जोधपुरा आदि गांवों के श्रद्धालुओं पहुंचे। पुजारी मालीराम शर्मा ने सुबह बालाजी मंदिर में सजावट की। महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया। दूरदराज व आसपास से आए श्रद्धालुओं ने बालाजी मंदिर में प्रसाद चढ़ाकर मंगत मांगी। सरपंच किरण देवी मीणा के नेतृत्व में दर्जनों महिलाएं गीत गाती हुई बालाजी मंदिर में पहुंची। मंदिर में पहुंची महिलाओं ने प्रसाद चढ़ा कर धोक लगाई। दिन में मेला शुरू हुआ जो साय तक चला। मेले में चाट पकौड़ी, मनयारी सामान ,मिठाइयों की दुकान पर सामान आदि की जमकर श्रद्धालुओं ने खरीदारी की। बुधवार रात्रि को स्थानीय कलाकारों द्वारा जागरण हुआ। जिसमें एक से एक बढ़कर बालाजी महाराज के भजन पेश किए। भजनों का कार्यक्रम जुगल किशोर अग्रवाल, मदन लाल योगी व सोहनलाल महरानिया द्वारा करवाया गया।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र मीणा, पूर्व सरपंच विजेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह ,बाबू लाल यादव, महेंद्र मीणा, हिम्मत सिंह , गोविंदराम, पूर्व सरपंच रामचंद्र सिंह, हजारी लाल यादव आदि मौजूद थे।