अन्याय अत्याचार के विरोध में उपखंड कार्यालय पर धरने में उमड़ा लोगों का हुजूम
डीवाईएसपी को हटाने व पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
पुलिस द्वारा एससी एसटी के दर्ज मुकदमों में एफआर लगाने के मामले ने पकड़ा तूल, एससी एसटी समाज में भारी आक्रोश
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं, राजस्थान/ सुमेरसिंह राव) सामाजिक जन जागृति मंच उदयपुरवाटी के बैनर तले उपखंड कार्यालय उदयपुरवाटी पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता पूर्व नायब तहसीलदार शिवनाथ सिंह जनोलिया द्वारा की गई। धरने में जिला स्तर से अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार संघर्ष समिति के संयोजक जयलाल सिंह, कान सिंह मीणा, रामनिवास भूरिया, बसपा जिला प्रभारी बलबीर सिंह काला, रामानंद आर्य, बंशीधर भीमसरिया मौजूद रहे। धरने में वक्ताओं ने कहा कि समाज के लोगों पर आए दिन अन्याय अत्याचार हो रहे हैं। पीड़ितों द्वारा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाता है लेकिन नवलगढ़ डीवाईएसपी सतपाल सिंह द्वारा दर्ज मामलों में एफआर लगा दी जाती है। जिसे पीड़ितों को न्याय नहीं मिलता है। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि डीवाईएसपी जातीय मानसिकता से प्रभावित होने के कारण सभी मामलों में एफआर लगा रहे हैं। जिसको लेकर अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लोगों में भारी आक्रोश बना हुआ है। धरनार्थियो ने उपखंड अधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें सरकार से इस पुलिस अधिकारी को हटाने व ऐसे अधिकारियों पर कार्यवाही करने तथा पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है। पूर्व सरपंच ख्यालीराम, पूर्व सरपंच दारा सिंह, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजेंद्र मेघवाल, दौलत राम बजावा, डॉक्टर भगवान सिंह राजीव गोरा, पूर्व जिला उद्योग अधिकारी बलबीर सिंह काला, प्रोफेसर जयलाल सिंह, बंशीधर भीमसरिया सुरेश कुमार, पोंख सरपंच कोमल शेरावत, पंचायत समिति सदस्य पवन देवी, रामनिवास भूरिया, मदन मेघवाल सहित सैकड़ों वक्ताओं ने धरने को संबोधित किया। इस दौरान एडवोकेट हंसराज कबीर, शीशराम सिलोलिया, विकास कनवा, विजेंद्र भीम प्रेमी, श्रवण कुमार भोड़की, पूर्व सरपंच रोहिताश टीटनवाड़ सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद रहे।