धरा को हरा-भरा रखने हेतु बरसात के मौसम में किया पौधारोपण
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) निकटवर्ती मुंडावर कस्बे में स्थित इंद्रप्रस्थ महिला महाविद्यालय में राजर्षी भर्तृहरि मत्स्य विश्वविद्यालय, अलवर के निर्देशानुसार पूर्व युथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक महेश गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं प्राचार्य डॉ. डी.आर. शर्मा की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महेश गुर्जर ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण का बड़ा महत्व है तथा जीवन को निरोगी रखने के लिए हमें पेड़-पौधों की सार-संभाल और इनके संरक्षण पर विशेष ध्यान केंद्रित करना चाहिए। ज्यों-ज्यों मानव सभ्यता विकसित हुई है, त्यों-त्यों प्रकृति का क्षरण हो रहा है। यदि प्रकृति को समय रहते हमने नहीं बचाया तो आने वाले निकट भविष्य में हमें इसके दुष्परिणाम भी भोगने को मिलेंगे। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक एवं शिक्षाविद भगवान शर्मा, सचिव प्रेमलता शर्मा, कॉलेज संरक्षक अंबिका शर्मा, सहायक प्रोफेसर शिवानी यादव, मितलेश मोरोडिया, ज्योति पहाटिया, शर्मिला कुमारी, अभिनव शर्मा, सीमा जांगिड़, प्रवीन शर्मा एवं प्रवीण यादव सहित अनेक प्रबुद्धजन मौजूद रहे।