विश्व हिंदुपरिषद के 58वें स्थापना दिवस पर एक दूसरे की मदद कर एक साथ रहने का दिलाया संकल्प
महुआ (दौसा, राजस्थान) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित बड़े महादेव जी मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के58 वे स्थापना दिवस समारोह विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित सैकड़ों बुद्धिजीवियों विश्व हिंदू परिषद व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष प्यारेलाल मीणा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 58 वा स्थापना दिवस पर हम हिंदू संकल्प लें कि हम हिंदू जाति पंथ भाषा क्षेत्रवाद मैं आपस में ने बट कर सब से उठकर आपस में सभी हिंदू भाई भाई हैं हम सब को एक दूसरे की मदद कर संगठित रहकर एकता बनाए रखना चाहिए उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की1964 स्थापना जन्माष्टमी के दिन हिंदू संस्कृति हिंदू धर्म और राष्ट्रभक्ति की भावना लेकर सेवा सुरक्षा संस्कार को आधार बनाकर की गई थी।
इस अवसर पर प्रांत सह मंत्री परमानंद जिला मंत्री खेम सिंह एडवोकेट प्रखंड अध्यक्ष उदयभानु गोसिंगा जिला धर्म प्रचार प्रमुख भगवत सिंह सिराधना राजीव गुर्जर जितेंद्र गुर्जर प्रियांशु पवन विनोद अनिल उपदेश गोविंद खेम सिंह केवाडिया सहित सैकड़ों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता स्वयंसेवक मौजूद रहे