लालसोट सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश: कई जगह ओले गिरे
लालसोट (दौसा, राजस्थान) उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार दोपहर करीब बारह बजे मौसम ने अपना मिजाज बदलते हुए तेज हवाओं के साथ बारिश बारिश का दौर चला तथा कई जगह ओले गिरने की भी खबर है। अंघड़ के चलते कई जगह टीम एवं छप्पर तक उड गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद आसमान में काले बादल छा गए एवं तेज हवाओं का दौर शुरू होने के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ खटवा, गोल्या, बिनोरी सहित कई गांवों में चने के आकार के ओले भी गिरे। दिन में कई बार बारिश का दौर चलता रहा। बुधवार को ठंडी हवाओं का जारी रहा तथा बादल छाए रहने से धूप का असर कम दिखाई दिया। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। ग्रामीणों ने बताया कि जिस तरीके से गर्मी पड़ रही है, इससे इस बार क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि जब भी अधिक गर्मी पड़ती है तो बारिश काफी अच्छी होती है और मानसून भी जल्दी ही आ जाता हैं। ग्राम खटवा लालपुरा, इंदावा गोल, खटुम्बर, डिगो, राजॉली सहित क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। खटवा ग्राम निवासी लोकेश मीणा ने बताया कि तेज हवाओं के साथ आई बारिश में चने के समान ओले भी गिरे तथा ओले गिरने से किसानों को अभी तक नुकसान होने की संभावना नहीं है। वहीं प्रहलादपुरा गांव में तेज अंधड़ के चलते टीन शेड में लगे टीन तेज हवाओं के साथ उड़कर दूर खेत में दूर जाकर गिरे। पीड़ित मुकेश शर्मा ने बताया कि जानवरों के लिए बनाएं गये टीनशेड तेज हवा में उड़कर दूर जा गिरे तथा एक आटा चक्की भी क्षतिग्रस्त हो गई। बारिश के बाद से मौसम ठंडकनुमा बना रहा तथा आसमान में काले बादल छाए रहे।