इस हाईवे पर नहीं सुरक्षा का कोई उपाय: सड़क पर लगा रहता है जानवरो का जमावड़ा दुर्घटना होने पर जानमाल के नुकसान का भय
गुरलाँ (भीलवाडा, राजस्थान) गुरलाँ हाईवे 758 राजसमन्द भीलवाड़ा हाईवे के सभी गांवों के आसपास हाईवे पर इतने मवेशी रोड़ पर खड़े व बेठे रहते हैं जिससे दोपहिया, चार पहिया वाहन से दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है कईं जगह पशुओं को बचाने के लिए वाहन दुर्घटना हो रहीं हैं रात्रि के समय में भी बहुत से जानवरों का रोड़ पर खड़े व बैठे रहने से वाहन चालकों को दुर्घटना का सामना करना पड रहा है
सुरक्षा के उपाय नहीं: हाईवे अथॉरिटी या टौल रोड़ कम्पनी द्वारा पशुओं को रोड़ से नहीं हटाने व पशुओं के सीग पर रेडियम नही लगाने या पशुओं के गले में रेडियम की माला नहीं होने से रात्रि में पशु वाहन चालक नहीं देख पाते हैं जिससे दुर्घटना हो रहीं हैं
हाईवे व गौसेवक, गौशाला द्वारा पशुओं को गौशाला में ले जाने का प्रयास: - हाईवे टौल कम्पनी को पशुओं को रोड़ से हटाने व सिंगो पर रेडियम व गले में रेडियम स्टीकर माला पहना कर दुर्घटना से बचाव किया जा सकता है साथ ही हाईवे, प्रशासन, गौशाला, गौसेवक द्वारा आवारा पशु को गौशाला में पशुओं को पहुचाने का प्रयास करना चाहिए जिससे पशु भी सुरक्षित रहेगा और वाहन चालक को भी जानमाल का नुकसान नहीं होगा