रेलवे फाटक पर पुलिस की कार्यवाही:ट्रक मे निर्दयता से ठूंसठूंस कर भरे 39 पशु कराए मुक्त, चालक गिरफ्तार
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ पुलिस ने रेलवे फाटक के पास से तेज गति में आ रहे ट्रक को रुकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा तो पुलिस ने ट्रक चालक का पीछाकर बस स्टैंड के पास ट्रक को रुकवाया। ट्रक चारों तरफ से बंद था जैसे ही ट्रक का पीछे का गेट खुलवाया तो ट्रक में निर्दयता से ठूस ठूस कर 39 भैंस व पाडों को भर रखा था। ट्रक में पशुओं के लिए पानी व खाने की व्यवस्था देखी तो इंसानियत की बिल्कुल हदें पार हो चुके थी। भूखे प्यासे पशुओं को यूपी ले जाया जा रहा था । इसलिए पुलिस ने ट्रक को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
एएसआई बंसीलाल ने बताया कि गश्त के दौरान रेलवे फाटक के पास तेज गति में आ रहे एक ट्रक को शक के दायरे में रुकवाने की कोशिश की लेकिन ट्रक चालक पुलिस को देखकर भागने लगा तो पुलिस ने तक का पीछा कर गाड़ी को रुकवाया तो ट्रक के पीछे का गेट खोल कर देखा तो 39 भैंस और पाड़ा को गाड़ी में निर्दयता से ठूंसठूंस कर भर रखा था। ट्रक चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम वसीम पुत्र आकूब निवासी झारपडी थाना पिनंगवा जिला नुंह रहना बताया तो पुलिस ने गाड़ी को जप्त कर गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया ।