राजेंद्र परमार हत्याकांड मामले में पुलिस को मिली सफलता: एक युवक गिरफ्तार
उदयपुर (राजस्थान/मुकेश मेनारिया) उदयपुर जिले में सप्ताह भर पूर्व हुए राजेंद्र उर्फ राजू तेली परमार हत्याकांड मामले में पुलिस को सप्ताह भर बाद सफलता हाथ मिली है। पुलिस ने बताया कि विजय मीणा और सिकरा पिता हरदान मीणा उम्र 21 साल निवासी पेजुका बसई थाना कोटपुतली जयपुर ग्रामीण को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। और उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है गौरतलब है कि राजेंद्र परमार जो कि बजरंग दल संयोजक भी था और अपने अंबामाता थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा था जहां पर पिस्टल से हमला कर दिया था जिससे उसकी इलाज के दौरान ही मौत हो गई थी , इस घटना मे जेल मे बंद दिलीपनाथ पर शक बताया जा रहा, इस घटना के बाद उदयपुर में एक बार फिर दहशत का माहौल हो गया था हालांकि सप्ताह भर बाद उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ मिली जिसमें विजय मीणा को गिरफ्तार किया गया है उदयपुर एडिशनल एसपी चंद्रशील ठाकुर सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे वृत्त अधिकारी वृत्त नगर पश्चिम के निर्देशन में टीमों का गठन किया गया था जिसमें तकनीकी व मुखबिर की सूचना के आधार पर युवक को गिरफ्तार किया गया टीम प्रभारी व सदस्य जिसमें रविंद्र चरण थानाधिकारी मय टीम दिलीप सिंह प्रभारी जिला स्पेशल टीम गजराज सहायक उप निरीक्षक लोकेश रायकवाल कॉन्स्टेबल साइबर सेल टीम का सराहनीय सहयोग रहा ।