रैणी के गढ़ीसवाईराम बस स्टैण्ड़ पर हो रहे है गड्ढे: आमजन है परेशान
रैणी (अलवर,राजस्थान/ महेश चन्द मीना) अलवर के रैणी-उपखंड क्षेत्र के अलवर-महावीरजी नेशनल हाईवे- 921 पर गढ़ीसवाईराम स्थित बस स्टैण्ड़ पर लगभग एक डेढ माह से गहरे गहरे गड्डे हो रहे है जिन से आये दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो कर चोटिल हो रहे है। हर रोज आने जाने वाले वाहनो मे पट्टे कबानी टूट जाते है तो कई बार वाहनो से सामान भी गिर जाता है तो अनेक बार बाईक से वाहन चालक गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है। जबकि इस रोड़ से हर दिन महावीरजी , करौली , केलादेवी , मेहन्दीपुर बालाजी के लिए हजारो श्रृद्धालु गुजरते रहते है।
इस एन एच -921 से रोज प्रतिदिन मंत्री से लेकर संतरी तक इस सडक़ से ही हो कर गुजरते है लेकिन इस गड्डो वाली सडक़ पर किसी का भी ध्यान नहीं गया।
और यदि इन गड्ढो को देखा भी होगा तो उनके द्वारा दर किनार कर दिया होगा। बस स्टैण्ड गढ़ीसवाईराम के सब्जी विक्रेता राहुल धाबाई ने बताया कि उनके द्वारा इस सम्बन्ध मे पाँच रोज पहले ही 181 सीएम पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज करवा दी है लेकिन आज तक भी कोई समाधान ही नहीं हुआ है। बस स्टैण्ड के जागरूक दुकानदार महेश लक्ष्कार , राहुल धाबाई , राजेश चौधरी , राजेश साहु , राजू शर्मा , भम्बू हलवाई सहित सभी कस्बेवासियो ने इस सडक़ को शिघ्र से शिघ्र ठीक करवा कर समस्या से निजात दिलवाने की मांग की है क्योंकि कभी भी किसी भी समय पर कोई भी बड़ा हादसा भी हो सकता है इन गड्ढो से...
राजेन्द्र शर्मा (एईएन नेशनल हाईवे-921) का कहना है कि :- बस स्टैण्ड़ पर पानी निकासी की समस्या होने से सडक़ कट गई है इसको कल अथवा मंगलवार को दिखवाता हूॅ