गोविंदगढ़ पंचायत समिति में प्रधान रसनम गोपाल चौधरी को मिली जीत, कांग्रेस सरकार के द्वारा मनोनीत प्रधान पर लगाई रोक
रामगढ़ विधानसभा में कांग्रेस पर एक बार फिर भारी हुई भाजपा: कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं की खुशी पर लगा ग्रहण
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान) गोविंदगढ़ पंचायत समिति गोविंदगढ़ में प्रधान व उपप्रधान को उच्च न्यायालय से मिली बड़ी राहत पंचायती राज विभाग के द्वारा 2 फरवरी 2023 को जारी किए गए आदेशो पर रोक लगा दी गई है जिस आदेश के तहत विधायक साफिया जुबेर खान ने कॉंग्रेस के लियाकत खान को प्रधान एवं मोहन लाल को उपप्रधान के पद पर मनोनीत किया था उच्च न्यायालय ने सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया है जिसके बाद रसनम चौधरी पंचायत समिति की प्रधान और कृष्णकान्त जैन उपप्रधान के पद पर यथावत बने रहेंगे।
गोविंदगढ़ में चल रहे प्रधान व उपप्रधान को हटाए जाने के मामले में आया नया मोड़, भाजपा की प्रधान रसन मगोपाल चौधरी एवं उप प्रधान कृष्णकांत जैन को उच्च न्यायालय से राहत मिली, कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है
गौरतलब है कि रामगढ़ से विधायक साफिया जुबेर खान एवं मेवात विकास बोर्ड के चेयरमैन जुबेर खान ने अपनी सरकार के बलबूते पर लियाकत खान एवं मोहनलाल को प्रधान एवं उप प्रधान के पद पर मनोनीत किए जाने के आदेश कर आए थे लेकिन उच्च न्यायालय ने राहत प्रदान करते हुए राजस्थान सरकार के लियाकत खान के मनोनीत होने पर स्टे लगा दिया अब प्रधान कृष्ण गोपाल चौधरी पुनः अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे कोर्ट के आदेशो के बाद भाजपा कार्यकर्ताओ मे भारी खुशी का माहौल बना हुआ है
विदित रहे कि पंचायत समिति गोविंदगढ़ में प्रधान व उपप्रधान को हटाए जाने के विरोध भाजपा नेता सुखवंत सिंह के नेतृत्व में पार्टी के द्वारा अंबेडकर पार्क में काली पट्टी बांधकर राज्य सरकार के फैसले का विरोध कर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, वहीं भाजपा के आवाहन पर गोविंदगढ़ और बड़ौदामेव के बाजारों को बंद व प्रदर्शन कर भाजपा नेता सुखवंत सिंह, उप जिला प्रमुख रमन गुलाटी, जय आहूजा, निर्मल सिंह सूरा, सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा था
रसनम गोपाल चौधरी का कहना है कि- लोकतंत्र की हत्या के विरोध में पूरे कस्बावासियों ने जो बाजार बंद रखकर समर्थन दिया और वर्तमान विधायक के खिलाफ गलत तरीके से प्रधान बनाने के विरोध दर्ज किया उसी के परिणाम स्वरूप आज पंचायत समिति गोविंदगढ़ मे उन्हे पुन: भाजपा का प्रधान बना दिया गया है यह पूरे क्षेत्र के दुकानदार एवं कार्यकर्ताओं की जीत है