खुली पड़ी नालियां प्रशासन बना मूक दर्शक: युवाओं ने पहल कर नालियों को ढका
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) जिले के वल्लभनगर उपखंड क्षेत्र के बाठरडा खुर्द ग्राम पंचायत में जिम्मेदारो की अनदेखी से मुख्य सड़क पर नालिया खुली छोड़ रखी है । जिस पर मेनारिया समाज के युवाओं ने मंगलवार अल सुबह नालियों को ढकने का प्रबंध स्वयं ही करने लगे। वासुदेव सरोवर पर पुरानी पड़ी पत्थर की पटियो को ग्रामीण टेंपो में लादकर कबूतर चौक स्थित मेनारिया समाज के बर्तन भंडार के बाहर खुली नालियों को ढका। ग्रामीणों ने वार्ता के दौरान बताया कि जिम्मेदारो ने अपनी आंखे मूंद ली है।
खुली नालियों से मच्छर पनपते है और बदबू आती है वहीं कचरा नाली में गिरता है जिससे नालिया बंद होकर घरों से निकलने वाला गंदा पानी छलक कर सड़क पर भर जाता है। जिससे राहगीर व स्कूली नौनिहाल परेशानी से गुजरते है। इस दौरान मोहन लाल जोशी, राधेश्याम जोशी, जमना शंकर जोशी, कैलाश डूंगावत, दिनेश, इंद्रजीत, ओंकार लाल, मुकेश मेनारिया, रवि, राजू मेहता सहित अन्य युवा मौजूद रहे।