परबैणी मे रामकथा समापन के बाद रविवार को प्रसाद वितरण और हरिकिर्तन दंगल का हुआ आयोजन
कैरवाला बाबा के स्थान पर रामकथा कार्यक्रम समापन के बाद हरिकिर्तन दंगल व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ -इस दौरान रैणी प्रधान प्रतिनिधी मांगेलाल मीना (रिटायर्ड चीफ इंजीनियर) सहित अन्य कई नेता भी पधारे -- कार्यक्रम मे आये हुए सभी अतिथियो का स्थानीय गांव के पंच पटेलो ने व अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना ने फूल मालाओ और साफा बांधकर भव्य स्वागत-सत्कार किया
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर के रैणी उपखण्ड (राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा) क्षेत्र के परबैणी गांव मे 18 जून रविवार को कैरवाला बाबा के स्थान पर रामकथा कार्यक्रम समापन के बाद हरिकिर्तन दंगल व विशाल भण्डारे का आयोजन हुआ जिसमे रैणी प्रधान प्रतिनिधि मांगेलाल मीना रिटायर्ड चीफ इंजीनियर सहित पूर्व मंत्री हेमसिह भण्डाना व अमर चन्द फौजी(आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष) , सतीश दुहरिया राजगढ नगरपालिका अध्यक्ष, जेपी मीना , नांगल सोहन, रोहिताश मीना खुर्द, अलवर बीजेपी अध्यक्ष अशोक गुप्ता , रामफल गुर्जर अलवर सरस डेयरी चेयरमैन, मीना रैणी तथा पूर्व प्रधान देवकरण मीना जामडोली सहित अनेक नेता इस कार्यक्रम मे शामिल हुए।
इस दौरान स्थानीय ग्राम वासियो ने रैणी प्रधान प्रतिनिधी रिटायर्ड चीफ इंजीनियर मीना से पानी की समस्या से अवगत कराया तो मीना ने ग्रामीणो को बताया कि हमने प्रधान कोटे से पहले से ही परबैणी पंचायत के लिए 14 लाख रुपए पेयजल व्यवस्था के लिए स्वीकृति जारी करा रखी है जिसे ग्राम पंचायत सरपंच परबैणी के द्वारा शिघ्र ही कार्य पूर्ण करा दिया जावेगा।
ग्राम पंचायत परबैणी मुख्यालय पर राम कथा समापन बाद एक दिवसीय हरिकीर्तन दंगल प्रोग्राम में शिरकत करने वाले सभी अतिथियो का गांव के पंच पटेलो द्वारा एवं अलवर सरस डेयरी के पूर्व चेयरमैन बन्नाराम मीना द्वारा फूल मालाओ और साफा बांधकर स्वागत सत्कार किया गया।