सीएलजी की बैठक मे बोले- प्रेमसिंह भास्कर: सोशल मीडिया पर अपराधियों को फॉलो करने पर होगी कार्यवाही
प्रेम एवं भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने को लेकर थाना प्रभारी ने ली सीएलजी सदस्यों की बैठक
वैर (भरतपुर,राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) वैर थाना इलाके में त्योहारों को प्रेम, श्रद्धा एवं भाईचारे के साथ मनाए जाने को लेकर एवं क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के द्वारा आपराधिक प्रवृत्तियों को लेकर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने थाना परिसर में सीएलजी सदस्यों की बैठक ली । बैठक में थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर ने सीएलजी सदस्यों को अवगत कराया कि क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्तियों को लेकर आमजन , व्यापारी गण पुलिस की मदद करें । एवं सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का भी पालन करें। दुपहिया वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें ।बिना हेलमेट दोपहिया वाहन ना चलाएं एवं थ्री व्हीलर, फोर व्हीलर वाहन चालक भी यातायात नियमों का पालन करें। वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाएं। वही तेज गति से वाहन ना चलाएं, जिससे दुर्घटना जैसी घटनाएं सामने ना आए ।वही रोशन सिंह गुठाकर सीएलजी सदस्य ने थाना प्रभारी को अवगत कराते हुए कहा कि पुलिस द्वारा कस्बे में जिस तरह शराब, टैक्टर ट्राली पर लगे डैक स्पीकर, आदि कार्रवाई की जाती है ऐसी कार्रवाई पुलिस द्वारा ग्रामीण इलाकों में भी की जानी चाहिए । जिसको लेकर थाना प्रभारी ने सीएलजी सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्रों में भी गस्त बढ़ाने एवं असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कस्बे के व्यापार महासंघ एवं सीएलजी सदस्यों ने गत दिनों कस्बे एवं बाजार में हुई आपराधिक प्रवृत्तियों का खुलासा करने को लेकर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर का पुष्पमाला एवं साफा बांधकर सम्मान किया एवं थाना प्रभारी का आभार प्रकट किया। बैठक में सुनील कुमार पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, किशन लाल धाकड़,सतीश जैन, त्रिलोक गोयल,तुरसी सरपंच, छैल बिहारी गोयल, महेश गोयल, नीरज गर्ग, सुनील शर्मा, धर्म सिंह मीणा सरपंच, हजारीलाल नगायच, पिंटू बूटौलिया, विक्रम धाकड़, आदि मौजूद रहे।