ग्रामीणो की समझाइस कर अपराध रोकने के लिए पुलिस का जनसंवाद: जिला पुलिस अधिक्षक ने पथराली व सहडूगर में की वार्ता
पहाड़ी (अलवर, राजस्थान/ भगवानदास) पुलिस ने शनिवार को गोपालगढ़ थाने के गांव सहडूगर व पथराली में अपराध रोकने व अपराधी तक पहुचने के लिए ग्रामीणो के साथ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिह ने बताया है की डीग के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रधुवीरसिह कविया व नगर व कामंा सर्किल के पुलिस अधिकारीयो के साथ मेवात के पथराली व सहडूगर गांव को चिन्हित कर ग्रामीणो के साथ जनसंवाद कायम किया गया।जिसमें लोगो को समझाइस की गई। लोगो को अपराध के मामलो को अवगत करया गया। चोरी ,मारपीट व साइबर क्राइम के अपराध को रोकने का आह्रवान किया गया। ग्रामीणो से वाछित अपराधीयो की तलाश में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई है। जिस पर ग्रामीणा ने हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया है।वही पुलिस को जनसंवाद के माध्यम से आपराध रोकने व अपराधीयो पर अंकुश लगावने मे सफलता मिलने की पूरी उम्मीद बताई गइ्र्र है।
गौरतलव है कि मेंवात के गांवो में ऑनलाइन ठगी ,अश£ील विडियो के माध्यम से चेटिग कर ठगी को अजाम देने व ऑनलाइन सोशल मिडया पर अवेंध हथियारो को बेचने के मामले चोरी के वहान चलाने जैसे मामले प्रकाशित होते रहे है वही केई गांवों में चिन्हित अपराधियो की धरपकड के दौरान ग्रामीणो की ओर से सहयोग नही मिलना, यहॉ तक की पुलिस के उपर हमले कर अपराधी छुडा लेना समान्य बात हो गई है छोटे छोटे आपसी वाद विवाद में अवेध हथियारो से फयारिंग की घटनाऐ होती रहती है। जिसको लेकर पुलिस ने जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से यह प्रयास शुरू किया है।इस मोके पर डीग के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक रधुवीरसिह मीणा डीग सी.ओआशीष कुमार,नगर सीओ रोहित कुमार मीणा, कामा सीओ ईचार्ज सत्यप्रकाश मीणा ,पहाड़ी के थाना प्रभारी शिवलहरी मीणा, गोपालगढ़ के राजवीरसिह, नगरथाना प्रभारी हरलाल, सीकरी थाना प्रभारी पूरन सिह,क्यूआरटी सहित पुलिस बल मोजूद था