दो जिले को जोड़ने वाले रास्ते पर भीलवाड़ा में पक्की रोड़ तो चितोडगढ में कच्चा रास्ता
चितौड़ के नेवरिया क्षेत्र के लोगों ने की पक्की सड़क बनाने की मांग
गुरलाँ (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) गुरलाँ क्षेत्र के जवासिया गाडरमाला बडोद रास्ते पर स्थित है जवासिया खेड़ा जो भीलवाड़ा सीमा तक पक्की सड़क है परन्तु नेवरिया चितोडगढ से भीलवाड़ा सीमा को जोड़ने वाला रास्ता इतना खस्ता हालत है कि को आदमी उस रास्ते से निकलता वह दूसरी बार उस रास्ते पर नहीं जाता है
यह करीब तीन या चार किलोमीटर का रास्ते पर बहुत बडे़ खड्डे जो दुर्घटनाओं को आमन्त्रित करते हैं इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, या अधिकारी लोग दो जिले को जोड़ने वाले रास्ते के विकास की अपेक्षा की जा रहीं हैं पक्की सड़क बनने से नेवरिया, सियाणा, आमली अन्य कई क्षेत्रों के लोगों को आवागमन के लिए सुगम रास्ता होगा
चितोडगढ क्षेत्र के लोगों की मांग है कि चितोडगढ जिले के नेवरिया से भीलवाड़ा जिले की सीमा जवासिया खेड़ा तक पक्की सड़क बना कर खड्डे मुक्त पक्की सड़क की स्वीकृति प्रदान करने के लिए जनप्रतिनिधियों से मांग करते हैं