दिनदहाड़े हाईवे पर पेट्रोल पंप सेल्समैन की आंखों में मिर्ची डाल दो लाख की लूट
सवाईपुर (भीलवाड़ा, राजस्थान/ बृजेश शर्मा) नेशनल हाईवे 758 पर सवाईपुर कस्बे व ढ़ेलाणा गांव के बीच दिनदहाड़े पेट्रोल पंप सेल्समैन से आंखों में मिर्ची डालकर दो लाख आठ हजार रुपए लूटने की घटना ने क्षेत्र में दहशत फैला दी | सूचना पर बड़लियास थाना व सवाईपुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर, हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले । ढेलाणा गांव के मातेश्वरी फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप के सेल्समैन दलपत सिंह गुरुवार दोपहर करीब 3:15 बजे दलपत सिंह बाइक पर सवार होकर केश जमा कराने के लिए सवाईपुर स्थित बैंक में जा रहा था
इसी दौरान सवाईपर व ढेलाणा के बीच मंजीत कपास फैक्ट्री के पास पीछे से आये बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने सेल्समैन दलपत सिंह की आंखों में मिर्ची डालकर गाड़ी की टंकी पर रखा हुआ पैसों से भरा हुआ बैग लेकर फरार हो गए। आंखों में मिर्ची डालने के कारण दलपत सिंह बाइक सहित अनियंत्रित होकर नीचे खाई में जा गिरा। बैग में 2 लाख 8 हजार केस था, जिसको दलपत सिंह बाइक पर सवार होकर बैंक में जमा करवाने जा रहा था ।
दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है । लूट की घटना के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रमोद कुमार, बड़लियास थाना प्रभारी राजेंद्र ताड़ा, सवाईपुर चौकी प्रभारी रोहिताश, पेट्रोल पंप मालिक कान सिंह खारड़ा सहित पुलिस का जाप्ता मौजूद रहा। पुलिस हाईवे किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। गुरुवार देर रात मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।