दोहा कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान राजस्थानियों ने मचाई राजस्थानी संस्कृति की धूम
खेतड़ी के डांसर सीराज खान और चुरू के राजेश ने चंग तथा धमाल पर राजस्थानी डांस का दोहा कतर में बजाया डंका
सुमेर सिंह राव/ चोथमल शर्मा
अरब के खाड़ी देश दोहा कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप के दौरान राजस्थानियों ने राजस्थानी संस्कृति की धूम मचा रखी है। चंग और धमाल पर राजस्थानी डांसर सराज खान खेतड़ी और राजेश चुरू ने शुक्रवार के परफॉर्मेंस मिक्नेश में राजस्थानी संस्कृति का डंका बजाते हुए पूरी पब्लिक का दिल जीत लिया। कतर राजस्थानी ग्रुप के द्वारा चल रहे जगह-जगह प्रोग्राम का अरेजमेंट करने वाले निजाम खान दानुदा फतेहपुर, मुबारक खान पहाड़ियान झुंझुनू, अनवर खान नुंआ, रियाज खान घांघु, लीलाधर मंडेलिया, लक्ष्मण सीकर, अमित कुमार जांगिड़ चिड़ावा और कतर राजस्थानी ग्रुप के संचालक राजेश कुमार सैनी चिड़ावा ने हमारे संवाददाता को दूरभाष पर बताया कि दोहा कतर में फीफा वर्ल्ड कप के चलते हम राजस्थानियों को जगह-जगह प्रोग्राम करने एवं अपनी राजस्थानी संस्कृति दिखाने का बहुत ही अच्छा और सुनहरा अवसर मिला है जिससे यहां की जनता राजस्थानी संस्कृति की दीवानी हो रही है। उन्होंने बताया कि कतर में रह रहे सभी हिंदू-मुस्लिम राजस्थानी भाई यहां मिलजुल कर रहते हैं तथा एक दूसरे की सहायता करते हैं। गोरतलब है कि गत दिनों 10 दिसंबर को कतर राजस्थानी ग्रुप के हिंदू मुस्लिम भाइयों ने मिलकर उदयपुरवाटी में किरोड़ी रोड़ पर स्थित दो निर्धन बेटियों की शादी में 111000 रुपए का कन्यादान भी करवाया था। इसी तरह इस ग्रुप के द्वारा 10 दिसंबर को ही खेतड़ी में एक गरीब बेटी की शादी में 51000 हजार रुपए का कन्यादान करवाया था। उन्होंने बताया कि 18 दिसंबर को दोहा कतर अपना नेशनल डे मनाएगा जिसमें हम सभी हिंदू-मुस्लिम राजस्थानी भाई राजस्थानी संस्कृति के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर कतर में राजस्थानी संस्कृति की धूम मचाएंगे।