खस्ताहाल कच्ची ग्रेवल सड़क से ग्रामीण परेशानी: अब 25 किमी चक्कर काटना बनी मजबूरी
बूंदी (राजस्थान) बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में खजुरी पंचायत के पीपरवाला से खेड़ी जाने वाली कच्ची ग्रेवल सड़क बरसात में ग्रामीणों के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है, जगह जगह गड्ढे होने से दुपहिया वाहन के साथ साथ चौपहिया वाहन भी कीचड़ में धंस जाते है, उनको निकालने में मशक्कत करनी पड़ती है, बीमार रोगियों व प्रसूताओं को उपचार के लिये ले जाने में शामत आ जाती है,
ग्रामीण मुकैंद्र मीणा, महावीर मीणा, सुर्ज्ञान मीणा का कहना हैं कि पीपरवाला से खेड़ी सीधा मार्ग जो 6 किमी है, कच्चा मार्ग होने से बरसात में बंद हो जाता है, इस मार्ग पर पीपरवाला का शमशान व खेतो पर आने जाने का रास्ता है, वही इसी रास्ते मे तलाई के झोपड़े पड़ते है जिसमे करीब 18-20 परिवार निवास करते है, पीपरवाला से खेड़ी जाने का सीधा रास्ता कच्चा होने से राहगीरों को करवर, आँतरदा होकर बेवजह 25 किमी का अतिरिक्त चक्कर लगाना पड़ता है, ग्रामीणों ने पँचायत व सम्बंधित विभाग सहित जनप्रतिनिधि से खेड़ी तक डामर सड़क बनाने, शमशान व झोपड़ों तक इंटरलॉकिंग करने की मांग की है
खेड़ी गांव में प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खेमजी महाराज के यहां पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीबन 25 किलोमीटर अतिरिक्त चलना पड़ता है करवर सहित पीपरवाला, खजुरी,खजुरा, अर्जुनपुरा, फटूकडा, केदारया की झोपड़ियां, सक्रामजंग आदि गांवों के ग्रामीणो का सीधा जुड़ाव हो सकेगा
रेशम मीणा (सरपंच, ग्राम पंचायत खजुरी) का कहना है कि:- कच्ची सड़क से परेशानी होना लाजिमी है, बहुत जल्द मांडा योजना में प्रस्ताव लेकर सम्बंधित विभाग व लोकसभा अध्यक्ष को भिजवा कर जल्द ही डामरीकरण करवाने की कोशिश करेंगे जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों को सुविधाएं मिल सके
बाबूलाल मीणा (समाजसेवी पीपरवाला) का कहना है कि:- पीपरवाला से खेड़ी जाने का कच्चा रास्ता दुर्गम है,इस ग्रेवल सड़क को डामरीकरण होने से ग्रामीणों को 25 किलोमीटर का जो फेर लगता है उससे निजात मिलेगी, खेड़ी गांव में खेमजी महाराज के लिए रविवार को सेंकड़ों कि संख्या में श्रद्धालु करवर व देई क्षेत्र के ग्रामीणै के लिए सीधा रास्ता पड़ता है, इस सड़क पर डामरीकरण नहीं होने से खेमजी महाराज तक पहुंच के लिए ग्रामीणों को करीब 25 किलोमीटर अतिरिक्त जाना पड़ता है
पदम नागर (प्रधान पंचायत समिति नैनवा) का कहना है कि:- पीपरवाला से खेड़ी ग्रेवल सड़क का डामरीकरण करवाने के लिए प्रस्ताव विभाग व लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित विधायक चंद्रकांता मेघवाल को भिजवा रखा है जल्द ग्रामीणों को समस्या से निजात मिलेगी!!