मशीनों से कार्य करवा कर मजदूरों के हक पर डाँका डाल रहे सरपंच-सचिव
ढीमरखेड़ा (कटनी, मध्यप्रदेश/ सत्येंद्र बर्मन) ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिलौंडी मे चल रहे रोजगार गारंटी से रोड निर्माण में सचिव सरपंच की मनमानी के चलते 40 से 50 लेबर रखकर बताया जाता है कि 100 के ऊपर लेबर लगी हुई है जिसकी पुष्टि करने के लिए मास्टर मांगा गया तो कोई भी व्यक्ति सामने आने को तैयार नहीं और कहा जाता है कि मास्टर हमारे यहां नहीं रखा जाता यह सब सचिव सरपंच जाने की मास्टर कहां है वहीं पर एक महिला ने बताया की यहां पर मेट मैं हूं लेकिन मैं कैमरा के सामने कुछ भी नहीं बोल सकती और मास्टर भी मेरे पास नहीं है लेबर 100 से ऊपर बताई गई लेकिन फील्ड पर कुल 40 से 50 लेवर दिखी वहीं पर आधा कार्य ट्रैक्टर ट्रॉली एवं मशीनों से किया जाता है रोड पर खेतों की मिट्टी खोदकर डाली जाती है लेबर तो सिर्फ देखने के लिए लगाई जाती है बाकी पूरा कार्य जेसीबी मशीन एवं ट्रैक्टर ट्रॉली से ही किया जाता है यह सभी कार्य जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के लिए नॉर्मल हो चुके हैं जो कि कहीं ना कहीं हर किसी पंचायत में लगा ही रहता है इसकी सूचना भी अधिकारियों को दि जाती है लेकिन अधिकारियों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता