स्काउट गाइड ने निकाली पर्यावरण संरक्षण जनचेतना रैली
गुरला / बद्री लाल माली
गुरला:- विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के तत्वाधान में पर्यावरण संरक्षण जनचेतना रैली निकाल कर जन सामान्य को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। रैली को सिविल लाइन से मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी ओम प्रभा व प्रधानाचार्य उर्मिला जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा के सचिव व ए .एल. टी.( स्काउट) प्रेम शंकर जोशी के अनुसार रैली में स्काउट, गाइड ,रोवर, रेंजर हाथों में पर्यावरण संरक्षण के नारे लिखी तख्तियां ,बैनर लेकर जोरदार नारे लगाते हुए, सिविल लाइन से अजमेर चौराहा, श्री राम कॉलोनी, सत्यम कंपलेक्स, सुभाष नगर के विभिन्न मार्गो, बड़ी पुलिया ,छोटी पुलिया से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर के प्रांगण में पहुंचे जहां पक्षियों के दाने पानी हेतु बांधे गए, परिंडो की सफाई कर, उनमें दाना पानी डाला, तथा पेड़ पौधों की निराई- गुड़ाई कर उन्हें पानी पिलाया। रैली को रवाना करने से पूर्व उपखंड अधिकारी ने संबोधित करते हुए कहां की स्काउट गाइड को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए जीवन भर पृथ्वी बचाने व मिट्टी बचाने के सार्थक प्रयास करने हेतु संकल्पित होना है। रैली में स्काउट इको क्लब प्रभारी प्रेम शंकर जोशी,गाइड कैप्टिन संगीता व्यास के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर इको क्लब के स्काउट गाइड, खिलाड़ी छात्र माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के रोवर, सुशीला देवी माथुर कन्या महाविद्यालय की रेंजर ने भाग लिया।