चोरी की 2 कार एक जनरेटर सहित गाड़ी काटने व खोलने का सामान किया जब्त:आरोपी फरार
जुरहरा(भरतपुर राजस्थान/ रतन वशिष्ठ)
भरतपुर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन एवं कांमा एएसपी हिम्मत सिंह सीओ प्रदीप यादव के सुपरविजन में वाहन चोरो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरूवार को जुरहरा थाना के गाँव सहसन में कार्यवाई कर सहसन स्थित पोठिया मौहल्ला में आरोपी समीम पुत्र अब्दुल के कब्जे से चोरी की गाड़ी ईको मारूति व मारूति सुजुकी ओमिनी, एक पुराना जनरेटर, एक कमानी जैक, 1फनर लोहा,1 रिम,स्टेपनी पहिया,1,ट्यूब, एक बड़ा जैक,1 छोटा जैक,एक नम्बर प्लेट, 11 पुरानी बैरिंग, 2 टायर लीवर,एक प्लास्टिक,रिंच-पाना को जब्त किया है, आरोपी पुलिस को देख भाग निकला, पुलिस ने पीछा किया लेकिन खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठा भागने में कामयाब हो गया।
जुरहरा थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी की तलाश जारी है, थाना प्रभारी ने बताया कि भरतपुर कन्ट्रोल रूम को सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस जाब्ता गाँव सहसन पंहुचा तो वहाँ एक व्यक्ति खड़ा मिला जिसने बताया कि उसकी ईको गाडी को दिल्ली से चोरी कर यहाँ लाया गया है, जिसे गाँव में खड़ा कर रखा है, पुलिस सूचना के आधार पर पोठिया मौहल्ला सहसन निवासी समीम के यहाँ पंहुची, जहाँ देखा कि एक व्यक्ति रिंच पाना से व जैक से एक गाड़ी के पहिए को खोल रहा था, जैसे ही पुलिस वहाँ पंहुची आरोपी पुलिस को देख भाग निकला, पुलिस ने मौके से चोरी की दो गाडियों सहित गाड़ी काटने व खोलने का सामान बरामद किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया की पुलिस जाब्ता में एएसआई मोहन सिंह, गजेंद्र सिंह, जयपाल सिंह, कुलदीप,ऋषि,लखन,भरत,अनिल, लखपत, शोकेन्द्र मौजूद रहे।